फिरोजाबाद शिक्षक संघ की संरक्षिका बनी शोभा शिवहरे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 11, 2022

फिरोजाबाद शिक्षक संघ की संरक्षिका बनी शोभा शिवहरे

 

फिरोजाबाद (मानवी मीडिया) प्राथमिक शिक्षक संघ की कोई समस्या अब मेरी समस्या होगी,आगरा मंडल की किसी भी महिला शिक्षक का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । महिला पूरी ताकत और ईमानदारी के साथ अपना कार्य करती रहें,कोई भी अधिकारी व असामाजिक तत्व उनका शोषण या उत्पीड़न करता है तो उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए मैं तैयार रहूंगी उक्त बातें विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे की पत्नी शोभा शिवहरे ने महिला शिक्षक संघ आगरा मंडल के स्वागत समारोह मोती पैलेस आगरा में कहीं ।

नव निर्वाचित महिला शिक्षक संघ की संरक्षिका शोभा शिवहरे व विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे ने कहा कि नारी शक्ति सर्वोपरि है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए । आदिकाल से हमारे पूर्वज नारी शक्ति की पूजा करते हुए आ रहे हैं तो हमें भी उनका मान सम्मान सर्वोपरि रखना चाहिए ।


 उन्होंने आगे कहा कि महिला शिक्षक संघ पहला महिलाओ का संगठन है जो कि निरंतर बुलंदियों को छू रहा है आगरा मंडल की कोई भी समस्या होगी उसका विद्यालय स्तर से लेकर लखनऊ मुख्यालय तक  उनकी समस्याओं का निराकरण कराने में मदद करूंगा । 

शोभा शिवहरे ने कहा किसी भी महिला शिक्षक को कोई भी परेशानी होती है तो मैं और योगी सरकार उनके मान सम्मान की रक्षा व सुरक्षा करूंगी ।

स्वागत अभिनंदन के उपरांत सभी महिला शिक्षकों ने अपनी शिक्षण सम्बन्धित समस्याओं से परिचय कराया जिसके परिपेक्ष्य में विधायक द्बारा सभी के संघर्ष में साथ देने का आश्वासन दिया,

आगरा के मोती पैलेस में हुए स्वागत समारोह में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष रीनू वर्मा,फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष रीमा यादव,मथुरा जिलाध्यक्ष गुरु प्यारी सत्संगी,एटा जिलाध्यक्ष प्रेक्षा तिवारी,संघठन मंत्री आगरा संध्या सिंह,ममता सागर एवं उनके पदाधिकारीगण साथ में कर्ण सिंह धाकड़ महानगर अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ  मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Post Top Ad