आजमगढ़ (मानवी मीडिया) गंभीरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को फिल्म शोले की कहानी लोगों को देखने की मिली। पड़ोसी युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी एक युवती पानी की टंकी पर चढ़ गई। शादी से इनकार के बाद युवती ने जान देने की धमकी दी। करीब दो घंटे तक मान मनौवल करने के बाद युवती टंकी से उतरी।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र की युवती पड़ोस के एक युवक से प्यार करती है। परिजन इस शादी से इनकार कर रहे थे। पड़ोसी युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी युवती शनिवार दोपहर करीब दो बजे गांव के पास पानी टंकी पर चढ़ गई। वहीं से युवती चिल्ला चिल्ला कर कहने लगे कि मेरी शादी उसी से होगी जिससे मैं प्यार करती हूं नहीं तो जान दे दूंगी। सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस की घंटों मान मनौवल के बाद शाम करीब चार बजे युवती पानी की टंकी से नीचे उतरी। बताया जा रहा है कि टंकी से उतरते ही युवती बेहोश हो गई। बाद में चेहरे पर पानी का छींटा मारकर उसे होश में लाया गया। होश में आने के बाद परिजन युवती को लेकर घर चले गए। इस दौरान दो घंटे तक टंकी के पास लोगों की भीड़ लगी रही।