बैठक के दौरान भूसरेड्डी ने कहा कि गन्ने की पैदावार बढ़ाने पर जोर दिया जाए, ताकि आगामी वर्षों में चीनी की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। गन्ने से एथेनाल बनाने से गन्ना मूल्य भुगतान करने करने में अच्छी सहूलियत होगी। उन्होंने NISSTA संस्था को और अच्छा काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
NISSTA अध्यक्ष डॉ. राममूर्ति सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अपर मुख्य सचिव द्वारा गन्ना उत्पादन व विपणन में डिजिटल सिस्टम में लायी गई प्रगति से गन्ना कृषकों का बहुत कल्याण हुआ है। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गन्ने से चीनी उत्पादन के अतिरिक्त बायो फर्टिलाइजर, बायोगैस, विद्युत एवं इथेनॉल के उत्पादन में वृद्धि की जा रही है, जिससे गन्ने मूल्य के भुगतान में पर्याप्त तेजी लाई जा सकेगी।