रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ की विभिन्न विधानसभाओं में विशेष सड़क मरम्मत व निर्माण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 20, 2022

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ की विभिन्न विधानसभाओं में विशेष सड़क मरम्मत व निर्माण

लखनऊ (मानवी मीडिया) सांसद भारत सरकार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देशानुसार लखनऊ की विभिन्न विधानसभाओं में लोक निर्माण विभाग द्वारा विशेष मरम्मत व निर्माण हेतु स्वीकृत सड़क मार्गों का दौरा ओएसडी के पी सिंह व  महानगर अध्यक्ष एमएलसी मुकेश शर्मा द्वारा किया गया।

विभिन्न क्षेत्रीय निवासियों व कालोनियों की वेलफेयर सोसाइटियों की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से क्षेत्र में क्षतिग्रस्त मार्गों से आवागमन में होने वाली समस्याओं को अवगत कराया गया था इस पर रक्षा मंत्री ने तत्काल संबंधित विभागों को निर्माण कार्य कराए जाने के लिए निर्देशित किया।

 मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि जिसमें लगभग 15 करोड़ की लागत के पूर्व, उत्तर व पश्चिम विधानसभा के स्वीकृत मार्गो का आज दौरा किया गया जिसमें जिसमें सर्वप्रथम पूर्व विधानसभा में लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड में शक्तिनगर मोहल्ले में बाजार डाल से पी बाग मस्जिद होते हुए तिकुनिया गार्डन के स्वीकृत मार्ग में कुर्मांचल नगर पहुंचने पर बड़ी संख्या में उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय व कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष किशोर चंद्र पांडे द्वारा क्षेत्रीय समस्या के शीघ्र निराकरण कराने हेतु रक्षा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।

इसके अतिरिक्त पश्चिम विधानसभा में न्यू हैदरगंज द्वितीय वार्ड के अंतर्गत मोहान रोड से पिंक सिटी कॉलोनी मंदिर मार्ग तक, अंबरगंज वार्ड के अंतर्गत टीवी हॉस्पिटल से दरगाह तथा अंबरगंज चौकी तक , बालागंज वार्ड के अंतर्गत बालागंज चौराहे से कैटल कॉलोनी तक, हैदरगंज वार्ड द्वितीय के अंतर्गत पिंक सिटी कॉलोनी बुद्धेश्वर मोहान रोड से मुख्य मंदिर मार्ग तक, आलम नगर वार्ड से जलालपुर क्रॉसिंग से पारा क्रॉसिंग होते हुए पारा गांव तक राजाजीपुरम वार्ड के अंतर्गत बी ब्लॉक चैंपियन कोठी के सामने से गुलमोहर रेस्टोरेंट होते हुए डी ब्लॉक मार्केट तक और मोहनभोग चौराहे से लेकर m.i.s. चौराहे तक, इब्राहिमपुर वार्ड द्वितीय के अंतर्गत डीपीएस स्कूल से गोल मार्केट तक, डी ब्लॉक पुलिया के रूपम टेलर चौराहे होते हुए मिनी स्टेडियम तक, कोठारी बंधु संपर्क मार्ग बालाजी मंदिर से तालकटोरा कर्बला होते हुए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल तक

 उत्तर विधानसभा के अंतर्गत अटल चौराहे से न्यू विजन स्कूल के सामने वाली रोड जानकीपुरम द्वितीय वार्ड के अंतर्गत सहारा स्टेट गेट नंबर 1 से सेक्टर 13 तक एवं अभिनव स्कूल संपर्क मार्ग सेक्टर जी से विशाल हॉस्पिटल से लेकर स्टेट बैंक एटीएम तक के मार्गों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने की सूचना क्षेत्र में पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों से संपर्क कर दी गई।

क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जानकीपुरम सेक्टर जी विकास समिति के अध्यक्ष आरसी तिवारी, एस के सिंह, ए.के त्रिपाठी, दिनेश सिंह व जानकीपुरम गार्डन कल्याण समिति से अध्यक्ष डॉक्टर जी एम खेड़ा, एसएस ओझा, दीपक भट्ट, नरेंद्र श्रीवास्तव, अक्षय अग्रवाल और जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति से विनय पांडे, अरविंद गुप्ता और एडवोकेट शैलेंद्र शेखावत और पश्चिम विधानसभा मैं राजाजीपुरम ओमकारेश्वर सेवा समिति शेख आरके कटियार सौरव शर्मा ब्राह्मण महासभा से के के मिश्रा देवेंद्र शुक्ला वाह अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संरक्षक डॉ हृदेश बिहारी व कुलदीप श्रीवास्तव संदीप श्रीवास्तव ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हुए एचडी के पी सिंह व महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया।

 इस दौरान महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी और रक्षामंत्री लखनऊ कार्यालय जन संपर्क अधिकारी राघवेंद्र शुक्ला , महानगर पदाधिकारी, क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष, पार्षद गण भी उपस्थित रहे।

Post Top Ad