घर बैठे ऐसे बुक करें ट्रेन की कन्फर्म टिकट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 11, 2022

घर बैठे ऐसे बुक करें ट्रेन की कन्फर्म टिकट


नई दिल्ली (मानवी मीडिया
गर्मियों की छुट्टियां पड़ी हुई हैं और इसी वजह से लोगों के घूमने का मौसम चल रहा है। ऐसे में ट्रेन की कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो गया है, कन्फर्म टिकट पाने के लिए लोग एजेंट्स का सहारा ले रहे हैं और उन्हें मनमाने पैसे दे रहे हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां हम आपको बतात रहे हैं IRCTC से ट्रेन टिकट बुक करने का ऐसा तरीका जिसके जरिये कन्फर्म टिकट मिलना लगभग तय है।

इसलिए, यदि आप ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यहां एक स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस दिया है जिसको अपनाकर आप  आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में रजिस्टर कर सकते हैं और पैसे जोड़ सकते हैं और उन पैसो का उपयोग करके आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। 

IRCTC e-Wallet में कैसे करें रजिस्ट्रेशन
1. आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में रजिस्ट्रेशन करने के लिए irctc की वेबसाइट पर लॉगइन करें।
2. इसके बाद मेन मेनू पर जाकर My Account> My Profile> Update Profile में जाएं।
3. वहां ई वॉलेट सेक्शन में क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें और अपना पैन और आधार लिंक करें।
4. वेरिफिकेशन के बाद आपका ई वॉलेट रजिस्टर्ड हो जाएगा।
5. इसके बाद आप ई-वॉलेट खाते के IRCTC eWallet Deposit में जाकर जितना चाहे फंड जमाकरके रख सकते हैं।

IRCTC e-Wallet में पैसे जमा करने का तरीका
> आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में सबसे पहले यूजर लॉग इन करें।
> अब अपनी जरूरत का अमाउंट डालें।
> अब ऑनलाइन पेमेंट के जरिए वॉलेट में पैसा डालें।
> इसके बाद आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसा जमा हो जाएगा।

IRCTC e-Wallet क्या है?
IRCTC ने टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट के लिए कई आप्शन देते हैं। इन्हीं में से एक ऑप्शन आईआरसीटीसी ई-वॉलेट (IRCTC eWallet) हैं, जिसमें आप एडवांस में पैसे जमा कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल टिकट बुकिंग के दौरान कर सकते हैं। ये पूरी तरह से एक डिजिटल वॉलेट है। आईआरसीटीसी ई-वॉलेट को ऑनलाइन टिकट बुकिंग को और सुविधाजनक और तेज बनाता है। इस पेमेंट गेटवे का उपयोग करके आप तेजी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। आपको बैंक अकाउंट नंबर या डेबिट, क्रेडिट कार्ड नंबर की डिटेल भरने या ओटीपी भरने की जरूरत नहीं पड़ती है।


Post Top Ad