पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में सात और ट्रेनें आ गई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 25, 2022

पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में सात और ट्रेनें आ गई

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)बनारस (मंडुआडीह) से चलेंगी वाराणसी कैंट से चलने वाली जनता एक्सप्रेस,इंटरसिटी व दो पैसेंजर ट्रेनें, एनईआर को मिलीं सात और ट्रेनें*

पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में सात और ट्रेनें आ गई हैं। उत्तर रेलवे के वाराणसी कैंट से चलने वाली पांच एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेनें (सवारी गड़ी) अब पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन से चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे की मांग पर बोर्ड ने अनुमति दे दी है। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों को संचालित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उत्तर रेलवे की कई ट्रेनें मिल जाने से पूर्वोत्तर रेलवे के बेड़े में 75 एक्सप्रेस 87 पैसेंजर (सवारी गाड़ी) शामिल हो जाएंगी। जानकारों के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने पिछले साल ही वाराणसी कैंट से चलने वाली सात एक्सप्रेस ट्रेनों को मंडुआडीह (अब बनारस) से संचालित करने की मांग की थी। मंडुआडीह स्टेशन का कायाकल्प तथा नाम बदलकर बनारस होने के बाद रेलवे बोर्ड ने उत्तर रेलवे की सात ट्रेनों को पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में डालने की संस्तुति प्रदान कर दी है। वैसे भी बनारस में यात्री सुविधाएं बेहतर हो गई हैं। स्टेशन की क्षमता भी बढ़ गई है। यह स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर कार्य करने लगा है। फिलहाल रेलवे के इस निर्णय से वाराणसी कैंट का लोड कम हो जाएगा। यात्री परेशान नहीं होंगे और बनारस से आरामदायक सफर का आनंद उठा सकेंगे।

*बनारस (मंडुआडीह) से चलने वाली ट्रेनें*

14219/14220 वाराणसी- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस

22969/22970 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस

11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनल (कुर्ला) - वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस

22407/22408 वाराणसी- आंनद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस

14265/14266 वाराणसी- देहरादून जनता एक्सप्रेस

04267/04268 प्रतापगढ़- वाराणसी स्पेशल पैसेंजर (वीपी)

04201/ 04202 वाराणसी-प्रतापगढ़ स्पेशल पैसेंजर (वीएल)

Post Top Ad