जम्मू-कश्मीर में सर्च टीम पर हमला, मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 19, 2022

जम्मू-कश्मीर में सर्च टीम पर हमला, मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी


श्रीनगर (मानवी मीडिया): उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि पुलिस को लोलाब इलाके में एक गिरफ्तार आतंकवादी शौकत अहमद शेख के छिपे होने की खूफिया जानकारी मिली थी। इसपर कार्रवाई करते हुए उन्होंने सेना के 28 आरआर के साथ मिलकर सर्च अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस ने कहा, ठिकाने की तलाशी के दौरान, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, हमारी टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने कहा कि संयुक्त सुरक्षा बल अभियान में जुटे हुए हैं। एक पुलिस ट्विट में कहा गया,“कुलगाम के डी एच पोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सेना अभियान में जुटी हुई है। आगे के विवरण का पालन किया जाएगा।”

आईजीपी कश्मीर ने बताया कि वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है। वहीं दो से तीन अन्य आतंकियों के भी वहां मौजूद होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि अभी एनकाउंटर जारी है।

Post Top Ad