इसके उपरांत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत केडी सिंह बाबू स्टेडियम में परिसर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान प्रदान किया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि परिवार के सदस्यों को और बाकी समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता अभियान से जोड़ने की आवश्यकता है।
शहीद स्मारक में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की इस दौरान महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा व क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अनुराग ठाकुर ने वीवीआइपी गेस्ट हाउस में गैर सरकारी संस्थाओं व स्वयं सहायता समूह की बैठक में संस्थाओं को केंद्र सरकार द्वारा प्रदान करी जा रही सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करी।
अनुराग ठाकुर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के मंत्री कुंदन गौतम के आवास पर पहुंचे और उनके परिवारजनों से भेंट कर संवाद किया साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया। भोजन में उनके साथ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महानगर महामंत्री रामअवतार कनौजिया, पुष्कर शुक्ला, मोर्चा अध्यक्ष विपिन सोनकर उपस्थित रहे।