नई दिल्ली (मानवी मीडिया): राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष को एक करने में जुटीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विरोधी पार्टियों की कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हुई बैठक में पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार के नाम का प्रस्ताव किया था, लेकिन शरद पवार ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से इनकार कर दिया है।
सूत्रों का कहना है कि उसके बाद सीएम ममता बनर्जी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और राष्ट्रपति महात्मा गांधी के परपोते और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी के नाम का प्रस्ताव दिया है। सूत्रों के अनुसार इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा नेता अखिलेश सिंह को फोन किया है। सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी ने साफ कर दिया कि पहले एनडीए राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम का खुलासा करे। उसके बाद वह अपनी राय बताएंगी।
बता दें कि बुधवार को ममता बनर्जी की बैठक में 17 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया था। इसमें कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई (एम), सीपीआईएमएल, आरएसपी, शिवसेना, एनसीपी, राजद, एसपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, जद (एस), डीएमके, आरएलडी, आईयूएमएल और झामुमो शामिल हैं। विपक्षी नेताओं ने आगामी राष्ट्रपति चुनावों में एक आम उम्मीदवार को मैदान में उतारने का संकल्प लिया है।