फिरोजाबाद (मानवी मीडिया / जे पी सिंह ) फिरोजाबाद संस्कृति विभाग की अनूठी पहल,प्रत्येक पंचायत में देश की संस्कृति का किया जाएगा प्रचार प्रसार संस्कृति विभाग के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने दिया 75 जिलों की प्रत्येक पंचायतों को तोहफापंचायत भवनों पर शाम को देश की संस्कृति व इतिहास की गाथाओं पर आयोजित हुआ करेंगे कार्यक्रम
संस्कृति विभाग प्रदेश की प्रत्येक पंचायत को देगा एक संगीत किट,किट में होगी ढोलक,मजीरा, हारमोनियम,बाजा व अन्य कई तरह के वाद्य यंत्र
गावो में हमारे देश की संस्कृति जिंदा रहे इसलिए योगी सरकार ने उठाया है कदम
गांवों में चौपालों व मंदिरों पर भजन-कीर्तनों के माध्यम से रोज किये जायेंगे कार्यक्रम
गांव के निचले पायदान का प्रत्येक नागरिक अपनी संस्कृति को जाने पहिचाने, यही है योजना का उद्देश्य
फिरोजाबाद । बताते चलें प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पर्यटन व संस्कृति विभाग के कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने प्रदेश में एक अनूठी पहल का शुभारंभ किया है जिसमें उत्तर प्रदेश के 75 जिलों की सभी पंचायतों में एक वाद्य किट दी जाएगी जिसके माध्यम से युवा बुजुर्ग सभी अपनी चौपालों व मंदिरों पर भजन कीर्तन का जो आयोजन करते थे । उस के माध्यम से जो अपनी संस्कृति को युवा भूलते जा रहे हैं उसे जागरूक कर पुनर्जीवित करने का कार्य करेंगे,साथ ही ठाकुर जयवीर सिंह ने बताते हुए कहा कि जिस प्रकार से पुराने समय में मंदिर चौपालों का भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता था प्रभु श्री राम व भगवान श्री कृष्ण के बारे में बताया जाता था । उसी तरह से यह कार्यक्रम प्रदेश की सरकार द्वारा आयोजित किए जाएंगे । गांव में संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के लिए योगी सरकार ने एक वाद्य किट प्रत्येक पंचायत में देने का फैसला किया है जो हमारी संस्कृति को जिंदा रखेगा और साथ ही साथ पुनर्जीवित करेगा और जो युवा अपनी संस्कृति से दूर रहकर पाश्चात्य सभ्यता को अपना रहे हैं तो वह उससे दूर होंगे और हमारे समाज को हमारी संस्कृति हमारी सिद्धांत के बारे में जानकारी मिलेगी ।