नई दिल्ली(मानवी मीडिया): मनी लॉड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की आज अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें पहले जीबी पंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां से डॉक्टरों ने उन्हें एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया। अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनकी सभी जांच करने के बाद डॉक्टरों ने एडमिट कर लिया। बताया जाता है कि उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था। इसके बाद आज सुबह सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल से पहले जीबी पंत अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां से फिर LNJP रेफर कर दिया गया. अब उनकी हालत स्टेबल बताई जा रही है।
बता दें कि सत्येंद्र जैन को ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 30 मई को गिरफ्तार किया था और इसके बाद 31 मई को ट्रायल कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 13 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद उनके वकील की ओर से जमानत याचिका दायर की थी जिसको सीबीआई की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया था और कहा था कि जैन प्रभावशाली व्यक्ति हैं, उनके जांच से जुड़े सबूतों के साथ छेड़छाड़ की प्रबल संभावना है।
तिहाड़ जेल में बिगड़ी मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत, अस्पताल में कराया भर्ती