कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात के करीबी इश्तियाक की बिल्डिंग पर चला बुल्डोजर, - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 11, 2022

कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात के करीबी इश्तियाक की बिल्डिंग पर चला बुल्डोजर,


कानपुर (मानवी मीडिया
कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात के करीबी इश्तियाक अहमद के बिल्डिंग पर कानपुर विकास प्राधिकरण ने बुल्डोजर चला दिया है। स्वरूप नगर स्थित अवैध निर्माण के चलते पिछले साल सील की गई तीन मंजिला इमारत पर शनिवार सुबह भारी फोर्स के साथ केडीए ने बुलडोजर चलाया।  इमारत इश्तियाक अहमद की बताई जा रही है। इस कार्रवाई को कानपुर हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इश्तियाक के हिंसा में एक मुख्य आरोपित से संबंध थे। हालांकि इस बात की पुष्टि कोई नहीं कर रहा है, पुलिस का कहना है कि इस एंगल पर जांच की जा रही है। 

केडीए अधिकारी सत्रोहन वैश्य ने बताया की इश्तियाक अहमद ने 130 वर्ग मीटर की जमीन पर आवासीय नक्शा पास कराया था। इसके बावजूद उन्होंने कमर्शियल निर्माण करा लिया। पिछले साल केडीए ने इमारत को सील कर दिया गया था। इसके बावजूद कुछ समय से निर्माण किया गया, जिसका शमन नहीं हो सकता़। इस कारण  केडीए ने यह कार्रवाई की।

बेनाझाबर में बिल्डिंग के अवैध निर्माण को गिराने के मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि बिल्डिंग अवैध तरीके से निर्मित कराई जा रही थी।जौहर फैंस एसोसिएशन के अध्यक्ष हयात जफर हाशमी से बिल्डिंग मालिक के कनेक्शन के विषय में कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। रीयल स्टेट में कई माफियाओं का निवेश है। इन बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है


Post Top Ad