लखनऊ (मानवी मीडिया) प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगे 72 हजार 509 लाउडस्पीकर हटाए गए। वहीं 56 हजार 558 लाउडस्पीकरों की ध्वनि कम कराई गई। धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए 13,145 लाउडस्पीकर स्कूलों को दिए गए जबकि 1,583 लाउडस्पीकर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के लिए सौंपे गए हैं। इस तरह कुल मिलाकर प्रदेशभर में सवा लाख से अधिक लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई की गई है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि राज्य ध्वनि प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के कदम से देश के बाकी हिस्सों के सामने एक मिसाल कायम होगी। राज्य के गृह विभाग ने 23 अप्रैल को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के आदेश जारी किए थे। निर्देश इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश पर आधारित थे।
प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न समुदायों के आध्यात्मिक गुरुओं से संवाद कर पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जा रही है।