प्रयागराज (मानवी मीडिया) सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2022 की प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार को प्रदेश के 1303 केंद्रों पर कराई जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा से पहले पदों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है। आयोग ने नायब तहसीलदार और एक्साइज इंस्पेक्टर के 50-50 पद बढ़ा दिए हैं।
16 मार्च को जब विज्ञापन जारी हुआ तब तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को एसडीएम के 39, डिप्टी एसपी के 93 व बीडीओ के 36 समेत लगभग 250 पदों का अधियाचन मिला था। उसके बाद से नायब तहसीलदार और एक्साइज इंस्पेक्टर के और 100 रिक्त पदों की सूचना मिल चुकी है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने तक जितने रिक्त पदों की सूचना आयोग को मिल जाएगी उसे भर्ती में जोड़ लेंगे। 28 जिलों में रविवार को परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9:30 से 11:30 और 2:30 से 4:30 बजे की पालियों में कराई जाएगी। इसके लिए 6,03,536 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। उधर, कुछ केंद्र उस क्षेत्र में भी हैं जहां शुक्रवार को नमाज के बाद बवाल हो गया था। ऐसे केंद्र जिन अभ्यर्थियों को आवंटित हुए वे थोड़ा चिंतित है।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र के हल का लाइव प्रसारण समसामयिक घटनाचक्र पत्रिका अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रविवार रात 10 बजे से करेगी। सभी प्रश्नों के प्रमाण के साथ उनकी व्याख्या प्रस्तुत की जाएगी। प्रतियोगी छात्र इस हल प्रश्नपत्र का पीडीएफ भी पा सकते हैं।