लखनऊ (मानवी मीडिया)मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत 27 जून 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में कौशल विकास मिशन लखनऊ मण्डल एवं राजकीय आई0टी0आई0 लखनऊ मण्डल, एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में के मण्डल स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि उमेश चन्द्र द्विवेदी सदस्य विधान परिषद, शिक्षक खण्ड, लखनऊ उ0प्र0 होेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चन्द्र शर्मा प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा की जायेंगी तथा गरिमामयी उपस्थिति में हरिकेश चौरसिया आई0ए0एस0 निदेशक प्रशि0 एवं सेवा0, उ0प्र0, रिया केजरीवाल, आई0ए0एस0 मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ, आन्द्रा वामसी आई0ए0एस0 मिशन निदेशक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, लखनऊ, सूर्यपाल गंगवार
आई0ए0एस0 जिलाधिकारी लखनऊ एवं रंजन कुमार आई0ए0एस मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल, लखनऊ उपस्थित रहेंगे। जिसमें 114 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी। इन 114 कम्पनियों में कुुल 26007 पदो पर चयन होना है। यह आज तक का सबसे बडा महारोजगार मेला है।
आर0 एन0 त्रिपाठी प्रधानाचार्य ने बताया कि आने वाली 95 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम वेतन 10000 से 25000 रुपए तक के वेतन पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 27 जून 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में प्रतिभाग कर सकते है। रोजगार मेले में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा एवं उसके साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर सम्बन्धित कम्पनी में प्रतिभाग कर सकते है।
एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि जो अभ्यर्थी मात्र हाईस्कूल पास है वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है एवं जो अभ्यर्थी मात्र इण्टमीडिएट पास है वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है तथा जो अभ्यर्थी मात्र आई0टी0आई0 राजकीय अथवा निजी आई0टी0आई0 से पास है वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है तथा डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है। वे भी रोजगार मेला में सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते है।