लखनऊ (मानवी मीडिया)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत लखनऊ में 252 हिन्दू जोड़ों का विवाह एवं अल्पसंख्यक समुदाय के 10 जोड़ों का निकाह कुल 262 जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाज के साथ जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (बालक) मोहान रोड, लखनऊ में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर के की गई।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्रप्रभार असीम अरुण मुख्य अतिथि के रूप में, डा0 राम बाबूहरित, मा0 अध्यक्ष अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग उ0प्र0, लखनऊ मा0 विधायक, बख्शी का तालाब, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल व अन्य जिलास्तरीय एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा सामूहिक विवाह समारोह में उपस्थित होकर नवदम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया गया।
योजनान्तर्गत प्रत्येक कन्या के खाते में धनराशि रू0 35000.00 (रू0 पैतीस हजार मात्र), गृहस्थ सामग्री एवं बर्तन (वस्त्र, 7 बर्तन, 1 प्रेसर-कूकर, सूटकेस, पायल व दो जोड़ी बिछिया एवं विवाह के वस्त्र, अन्य सामग्री), रू0 10000.00 (रू0 दस हजार मात्र) तथा रू0 6000.00 (रू0 छः हजार मात्र) विवाह आयोजन एवं खान पान व्यवस्था में व्यय, इस प्रकार प्रत्येक जोड़े पर कुल धनराशि रू0 51000.00 (रू0 इक्यावन हजार मात्र ) दिये जाने का प्राविधान है।