लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आयुष विभाग पूरे उत्साह के साथ 21 जून को 8वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनायेगा। उन्होंने कहा कि योग दिवस का आयोजन पूरे प्रदेश के साथ ही पूरे देश एवं विश्व के अधिकांश देशों में एक साथ मनाया जायेगा। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के साथ आयुष मंत्री भी राजभवन में आयोजित हो रहे योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
दयाशंकर मिश्र ने बताया कि इस वर्ष योग दिवस का थीम है ’’मानवता के लिए योग’’। इसका बहुत ही व्यापक अर्थ है। उन्होंने कहा कि आज विश्व के बहुत से देश युद्ध की विभीषिका झेल रहे हैं। ऐसे में गांधी के देश में मानवता को शांति का संदेश देने हेतु ’’मानवता के लिए योग’’ शीर्षक से योग दिवस मनाया जा रहा है, जिसका व्यापक प्रभाव पूरे विश्व पर पड़ेगा। करोड़ों लोग 21 जून को शांति स्थापना हेतु एक साथ योग करें दयालू ने कहा कि प्रदेश में 3.5 करोड़ लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी महत्वपूर्ण स्थलों यथा पार्कों, धार्मिक परिसरों, स्कूलों, कालेजों इत्यादि में योग दिवस मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत गॉवों का देश है। इसलिए इस बार ग्रामों, ब्लाकों, तहसीलों में भी योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हमार लक्ष्य गॉव एवं दूर-दराज के लोगों को योग से जोड़ना है।
दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि आयुष विभाग द्वारा निर्मित काढ़ा पीकर एवं योगासन के माध्यम से करोड़ों लोगों ने कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त की है। इस दृष्टिकोण से इस बार का योग दिवस और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग का यह प्रयास होगा कि लोग न केवल 21 जून को योग करें बल्कि आगे भी इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें।