गुमला (मानवी मीडिया)-झारखंड के गुमला में भीड़ ने नाबालिग से गैंगरेप के दो आरोपियों को बाइक समेत जिंदा जला दिया। दोनों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मामला जिला मुख्यालय से करीब 15 किलो मीटर दूर सदर थाना क्षेत्र के बसुआ पंचायत के एक गांव का है। मृतक की पहचान सुनील उरांव के रूप में की गई है। वहीं आशीष उरांव गंभीर है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय किशोरी माता-पिता के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपने रिश्तेदार के घर गए थे। वहां से लौटने के दौरान बस नहीं मिल रही थी। इसी दौरान पीड़िता के पिता ने मोटरसाइकिल से वसुआ आ रहे सुनील उरांव और आशीष उरांव को देखा और अपनी बेटी को घर ले जाने को कहा। सभी एक ही गांव के होने के कारण पीड़िता के पिता ने विश्वास करते हुए बेटी को युवकों के साथ भेज दिया। दोनों किशोरी को सुरक्षित घर नहीं पहुंचा कर रास्ते में दुष्कर्म किया। उसके बाद घर पहुंचा दिया। पीड़िता ने अपनी साथ घटित घटना को अपने परिजनों को सुनाया। आक्रोशित परिजनों ने दोनों युवकों को मारपीट करते हुए अपने गांव अंबाटोली ले आए।
Post Top Ad
Thursday, June 9, 2022
नाबालिग से गैंगरेप, 2 आरोपियों को जिंदा जलाया-एक की माैत
Tags
# अपराधिक घटना
About Manvi media
अपराधिक घटना
Tags
अपराधिक घटना
Post Top Ad
Author Details
.