मुंबई (मानवी मीडिया): महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल ने शनिवार को शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस भेजा। इनमें एकनाथ शिंदे का नाम भी शामिल है। जिरवाल ने शुक्रवार को कानूनी राय लेने के बाद बागी विधायकों को नोटिस भेजा। विधायकों की सदस्यता रद्द करने से पहले जवाब देने के लिए 27 जून शाम साढ़े पांच बजे तक का वक्त दिया है। उधर, शिवसेना ने शिंदे गुट का नाम बालासाहेब के नाम पर रखे जाने के खिलाफ चुनाव आयोग जाने का फैसला लिया है।
शिवसेना की तरफ से कहा गया था कि, उन्होंने कुल 16 बागी विधायकों को निलंबित करने का अनुरोध डिप्टी स्पीकर से किया था। जिन 16 बागी विधायकों को निलंबित करने की मांग की गई थी, उनमें सदा सरवणकर, प्रकाश आबिटकर, संजय रायमुलकर, रमेश बोरनारे, एकनाथ शिंदे, अब्दुल सत्तार, संदीपान भुमरे, प्रकाश सुर, तानाजी सावंत, महेश शिंदे, अनिल बाबर, यामिनी जाधव, संजय शिरसाट, भरत गोगावले, बालाजी किणीकर, लता सोनावणे का नाम शामिल है।