11 जून को मनया जायेगा ईपीएस95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का स्थापना दिवस समारोह - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 10, 2022

11 जून को मनया जायेगा ईपीएस95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का स्थापना दिवस समारोह

लखनऊ, (मानवी मीडिया) 10 जून I ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा छठा स्थापना दिवस समारोह देशभर में मनाया जा रहा है इसी के क्रम में लखनऊ मण्डल द्वारा एक आयोजन दि 11 जून को दोपहर 12 बजे, परिषद कार्यालय चारबाग बस स्टेशन लखनऊ में किया गया है,जिसमे कई राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं लखनऊ मण्डल के अनेक पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स शामिल होंगे I समारोह में समिति द्वारा  अबतक किये गए आन्दोलन पर प्रगति से अवगत कराते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा तथा आयोजन के माध्यम से राष्ट्रपतिजी,प्रधानमंत्री एवं सांसदों को पेंशनर्स द्वारा पूर्व में दिए ज्ञापनो को याद दिलाने हेतु अपने रक्त से हस्ताक्षरित अनुस्मारक तैयार कर भेजा जायेगा  I

      ईपीएस95राष्ट्रीय संघर्ष समिति न्यूनतम पेंशन 7500/- महीना,मंहगाई भत्ता,हायर पेंशन, मुफ्त चिकित्सा सुविधा  मुहैय्या कराने

 की मांग पिछले 5 वर्षो से कर रही है , इसके लिए पेंशनर्स देशभर मेंप्रदर्शन कर रहे हैं I

     

Post Top Ad