इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि बैंक की 27 शाखएं पूर्व में ही संचालित हैं। 13 नई शाखाएं खुलने से अब यू0पी0 में कुल 40 शाखाएं हो गई हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 50 तथा अगले 05 वर्षों में यू0पी0 में कुल 100 कोआपरेटिव बैंक की शाखाएं खोले जाने का लक्ष्य बनाया जा रहा है। श्री राठौर ने कहा कि प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है सरकार की प्राथमिकता पर है। सहकारिता मंत्री ने निर्देश दिए कि 13 नई शाखाओं के माध्यम से 05 लाख नए खाते खोलने एवं अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुॅचकर निक्षेपों तथा ऋण वितरण कराया जाए।
प्रमुख सहकारिता बी0एल0 मीणा ने बताया कि वर्तमान में बैंक द्वारा मुख्यतः व्यक्तिगत ऋण रू0 10.00 लाख, कार ऋण रू0 20.00 लाख, गृह ऋण रू0 30.00 लाख तक दिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर रू0 75.00 लाख किया जा रहा है एवं अचल सम्पत्ति के विरूद्ध ऋण रू0 30.00 लाख, बिजनेस टर्म एवं ट्रेडर्स लोन रू0 40.00 लाख तक स्वीकृत किया जा रहा है। भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न सामाजिक योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अधिकतम रू0 2.00 लाख तक, अटल पेंशन योजना अधिकतम रू0 5000 तक, पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर योजना रू0 50000 तक एवं महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति योजना को जनता तक पहुॅचाना एवं ग्राहकों की संख्या को बढ़ाना है। इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा डेरी, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, एग्री बिजनेस एवं एग्रो क्लीनिक्स, रिन्यूएबिल एनर्जी के तहत सोलर पैनल लगवाने हेतु भी ऋण प्रारम्भ किये जा रहे हैं। एसएलबीसी के माध्यम से प्रयास करके जनधन योजना के तहत भी अधिकाधिक खाते खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं। बैंक द्वारा मुख्यालय के साथ ही जनपद-गोण्डा, हापुड़, मथुरा, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा एवं कानपुर में मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है ताकि जन-जन के दरवाजे पहुॅच कर बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। बैंक ग्राहकों को नेट बैंकिंग, एटीएम, पॉश मशीन आदि नवीन तकनीक आधारित सुविधाएं उपलब्ध कराकर बैंकिंग व्यवस्था को सुगम एवं अनुकूल बनाने हेतु प्रयासरत है तथा निकट भविष्य में बैंक बीबीपीएस, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग आदि की सुविधाएं भी ग्राहकों को उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है। इस प्रकार उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक अपने वर्तमान 27 व नवीन 13 शाखाओं के माध्यम से जनता के अधिकाधिक हिस्से को जोड़कर आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
लखनऊ: (मानवी मीडिया)उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 लखनऊ के मुख्यालय भवन से सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार जे0पी0एस0 राठौर के कर कमलों से बैंक की 13 नई शाखाओं-फतेहपुर, मथुरा, गौतमबुद्धनगर, कानपुर देहात, कन्नौज, संभल, ज्योतिबा फूले नगर, हापुड़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, गोरखपुर, महराजगंज एवं औरैया का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बैंक के सभापति तेजवीर सिंह, प्रमुख सचिव, सहकारिता बी0एल0 मीणा, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धक (बैंकिंग) बी0 चन्द्रकला, शीर्ष सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष तथा विभागीय अधिकारी एवं बैंक के प्रबन्ध निदेशक वी0के0 मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।