NHAI के अधिकारियों के साथ बैठक कर 4 वर्ष पुराना समझौता लागू कराएंगे- कौशल किशोर* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 3, 2022

NHAI के अधिकारियों के साथ बैठक कर 4 वर्ष पुराना समझौता लागू कराएंगे- कौशल किशोर*


लखनऊ: (मानवी मीडिया) संसदीय क्षेत्र मोहनलालगंज के लोकप्रिय सांसद व आवासन एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री कौशल किशोर ने अपने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बीकेटी में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, अर्जुनपुर में NH - 24, बख्शी का तालाब से इटौंजा तक के आस पास के दुकानदार, व्यापारी व मकान मालिकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना, जिसमें व्यापारियों ने बताया कि पहले 24 मीटर तक रोड दोनों तरफ दी गई थी और बाद में उसकी नाप बढ़ाकर 30 मीटर गलत तरीके से कर दिया गया है, जिससे तमाम दुकानदार, मकान मालिक परेशान होंगे और प्रताड़ित होंगे उनका नुकसान होगा।

       बताते चलें कि बीकेटी में रोड के दोनो तरफ दुकानें खुली हैं, आज केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला के साथ बैठक में उपस्थित सभी दुकानदारों ने बताया बख्शी का तालाब में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, अर्जुनपुर में उनके साथ एक समझौता 4 वर्ष पहले हुआ था जिसमें यह तय हुआ था कि 4 मीटर सड़क को खाली कराया जाएगा शेष दुकानदारों को परेशान नहीं किया जाएगा न उन्हें खाली कराया जाएगा, इस संबंध में कौशल किशोर से बैठक में उपस्थित सभी लोगों द्वारा जो पहले समझौता हुए हैं वही लागू कराने की मांग की गई जिसपर पर कौशल किशोर ने तत्काल NHAI के पीडी एन. एन. गिरी  से फोन पर वार्ता की व 9 मई के बाद एक तारीख निर्धारित कर सभी व्यापारियों, दुकानदारों, और मकान मालिकों के साथ बैठक कर समस्या के निदान करने के निर्देश दिए और उपस्थित सभी क्षेत्रीय जनमानस को आश्वस्त किया कि इस आगामी बैठक में कौशल किशोर स्वयं और साथ में बीकेटी विधानसभा से विधायक योगेश शुक्ला  भी उपस्थित रहेंगे और पूर्व में किए गए समझौते को लागू कराने का कार्य करेंगे।

Post Top Ad