झारखंड (मानवी मीडिया) प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन मामले में झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पूछताछ शुरू कर दी है. ईडी ने शनिवार को पूजा सिंघल और उनके पति के लिये काम करने वाले चार्टर्ड अकांउटेंट सुमन कुमार को भी गिरफ्तार किया था. सुमन कुमार पांच दिन की ईडी की हिरासत में है.
CA के घर से मिले 19 करोड़
ईडी ने शुक्रवार को सुमन कुमार के परिसरों से 19.31 करोड़ रुपये नगद और अन्य दस्तावेज बरामद किये थे. कुमार जांच के दौरान ईडी की रडार पर आया था. ईडी ने शुक्रवार को रांची, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, मुम्बई, कोलकाता, मुजफ्फरपुर, कोलकाता, सहरसा सहित 18 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा था.
किया बयान दर्ज
ईडी ने नगद बरामद करने के साथ ही सीए का बयान दर्ज कर लिया था. गौरतलब है कि झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खनन मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभालते हैं.
अवैध खनन और मनरेगा घोटाला का आरोप
आपको बता दें कि पूजा सिंघल पर आय से अधिक संपत्ति, अवैध खनन, CM हेमंत एवं उनके भाई बंसत को सस्ते दाम पर खान आवंटन करने का भी आरोप है. इसके साथ ही पूजा पर आरोप है कि उन्होंने रेत खनन के लिए ठेके उन्होंने अपने पसंद के ठेकेदारों को दिए हैं. इतना ही नहीं खूंटी व चतरा क्षेत्र के मनरेगा में भी उन पर घोटाला करने का आरोप है. गौरतलब है कि साल 2008 में वह खूंटी की उपायुक्त थी. पूजा सिंघल अभी खनन व उद्योग सचिव व JSMDC की निर्देशक भी हैं.