कोरोना की लहर खत्म होने के बाद लागू करेंगे CAA - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 5, 2022

कोरोना की लहर खत्म होने के बाद लागू करेंगे CAA


नई दिल्ली (मानवी मीडिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जैसे ही कोविड की लहर खत्म होगी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना सा
धते हुए कहा कि टीएमसी सीएए के बारे में अफवाहें फैला रही है कि इसे जमीन पर लागू नहीं किया जाएगा।

अमित शाह ने कहा 'टीएमसी सीएए के बारे में अफवाहें फैला रही है कि इसे जमीन पर लागू नहीं किया जाएगा, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि हम सीएए को जमीन पर लागू करेंगे, जैसे ही कोविड की लहर समाप्त होगी...ममता दीदी घुसपैठ चाहती हैं...सीएए वास्तविकता था, वास्तविकता है और वास्तविकता रहने वाला है।' 

अमित शाह ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने गोरखा लोगों को हमेशा गुमराह किया। केवल भाजपा ने उनके हितों का ध्यान रखा। उन्होंने कहा कि मैं बंगाल के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या को तीन से बढ़ाकर 77 करने में मदद की। टीएमसी के अत्याचारों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के लिए गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री का राज्य में 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार पश्चिम बंगाल दौरा है। अमित शाह गुरुवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेन्दु अधिकारी और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक और भाजपा के राज्य इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने उनकी अगवानी की। 


Post Top Ad