सरकार ने बजट में गंगा एक्सप्रेसवे व इंडस्ट्रियल मिशन के लिए बड़े एलान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 26, 2022

सरकार ने बजट में गंगा एक्सप्रेसवे व इंडस्ट्रियल मिशन के लिए बड़े एलान


लखनऊ (मानवी मीडियासरकार ने अगले 10 वर्षों में 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने के लिए अपना रोडमैप बजट के माध्यम से पेश किया है। मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी लंबे छह लेन गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण लिए 695.34 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।


औद्योगिक अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए अटल इंडिस्ट्रयल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन को लागू करने के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था की गई है। इस मिशन की घोषणा भाजपा के संकल्प पत्र में की गई थी।

औद्योगिक क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के अंतर्गत कनेक्टिविटी सुविधाओं के लिए 897 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं। ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क के लिए 300 करोड़ रुपये की दिए गए हैं। डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए 200 करोड़ मिलेंगे।

संकल्प बजट में बताए गए सभी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित करने के लिए 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।

201 करोड़ : अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए
अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट, झांसी, ललितपुर, सोनभद्र, सहारनपुर, मेरठ, कुशीनगर और अयोध्या एयरपोर्ट से हवाई सेवा आने वाले दिनों में शुरू होगी। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण को पूरा करने के लिए 201 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Post Top Ad