महाराष्ट्र (मानवी मीडिया) पुणे रेलवे स्टेशन परिसर में आज किसी बम जैसी दिखने वाली एक संदिग्ध वस्तु बरामद होने से हड़कंप मच गया. राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के अधिकारियों ने फौरन ये जानकारी अन्य विभागों के साथ साझा की इसके बाद पुणे पुलिस का ‘बम निरोधक एवं निस्तारण दस्ता’ (BDDS) मौके पर पहुंचा और उस संदिग्ध सामान को जांच के लिए अपने साथ ले गया.
संदिग्ध सामान जिलेटिन नहीं
राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक जांच के बाद उस संदिग्ध सामान से कोई खतरनाक चीज नहीं बरामद हुई है. जीआरपी के एसपी सदानंद वेज पाटिल ने कहा, 'जो वस्तु मिली वह जिलेटिन नहीं थी, हांलाकि वह कुछ पटाखे जैसी लग रही थी. पुणे पुलिस के बीडीडीएस के दल मौके पर पहुंचे और जांच के लिए उस वस्तु को अपने साथ ले गए हैं.' जैसे ही तार से लिपटा संदिग्ध सामान स्टेशन परिसर से बाहर ले जाया गया तो आस-पास मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.
वेटिंग रूम में मचा था हल्ला
उन्होंने बताया कि संदिग्ध सामान वेटिंग रूम के पास एक डिब्बे में था. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने उन्हें इसकी सूचना दी थी. वहीं पुलिस के बम निरोधक दस्ते के हवाले से आई जानकारी के मुताबिक, तीन पटाखों की नलियों को आपस में किसी तार से जोड़ा गया था.
जांच के बाद ये बयान आया कि संदिग्ध वस्तु के अंदर किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं मिला है और जल्द ही उसका निस्तारण कर दिया जाएगा.