नई दिल्ली (मानवी मीडिया) केंद्र सरकार छह साल में पहली बार चीनी के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। इस खबर के आते ही सुगर कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली शुरू हो गई। श्री रेणुका शुगर्स का स्टॉक आज दोपहर के कारोबार में बीएसई पर 13.84% तक गिरकर 41.4 रुपये पर आ गया। हालांकि, बाद में थोड़ा सुधार नजर आया और कंपनी के शेयर 6.66% की गिरावट के साथ 44.85 रुपये पर बंद हुए। वहीं, अन्य सुगर स्टॉक भी लाल निशान में बंद हुए हैं।
इन शेयरों में भारी गिरावट
बीएसई पर कारोबार के दौरान अवध शुगर एंड एनर्जी के शेयर 11.07 फीसदी की गिरावट के साथ 590.3 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, इसका बंद शेयर प्राइस 5.63% नुकसान पर 626.35 रुपये है। वहीं, एक और चीनी फर्म धामपुर शुगर का स्टॉक बीएसई पर 5 प्रतिशत के निचले सर्किट से 257.20 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई पर बलरामपुर चीनी मिल्स का शेयर 9.89 फीसदी फिसलकर 371.75 रुपये पर आ गया। स्टॉक 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से कम पर कारोबार कर रहा है। बीएसई यह शेयर 5.30% टूटकर 391 रुपये पर बंद हुआ।
इसके अलावा बीएसई पर मगध शुगर एंड एनर्जी का शेयर 10.72 फीसदी की गिरावट के साथ 310.75 रुपये पर आ गया। वहीं, ईआईडी पैरी का शेयर भी 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ 473.75 रुपये पर आ गया। उग्र शुगर के शेयर बीएसई पर 4.99 फीसदी के निचले सर्किट 55.20 रुपये पर फंस गए थे।
चीनी निर्यात को प्रतिबंधित करेगी सरकार!
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मोदी सरकार घरेलू कीमतों में उछाल को रोकने के लिए सरकार करीब छह साल में पहली बार चीनी निर्यात को प्रतिबंधित कर सकती है। सरकार इस सीजन चीनी निर्यात को 10 मिलियन टन पर सीमित कर सकती है। आपको बता दें कि भारत विश्व का सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश है।