(मानवी मीडिया) AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. हैदराबाद में अंतर धार्मिक शादी करने पर हुई हिंदू युवक की हत्या पर ओवैसी ने कहा कि वे इस घटना की निंदा करते हैं. लेकिन देश के दूसरे हिस्सों में मुसलमानों की हो रही हत्या पर पीएम मोदी से क्यों नहीं पूछा जाता.
ओवैसी ने कहा, 'हैदराबाद की घटना कानूनन जुर्म है. जिन्होंने भी यह काम किया है, गलत किया है. किसी एक निर्दोष का कत्ल पूरे इंसानियत का कत्ल होता है. लेकिन जब डिंडोरी में एक हिंदू लड़की से शादी करने पर आसिफ का घर तोड़ दिया गया तब कोई क्यों नहीं बोला. अखलाक को मारने वाले की गुलपोशी की गई लेकिन कोई क्यों नहीं बोला.'
'मुसलमानों के घर टूटने पर कोई क्यों नहीं बोलता'
AIMIM प्रमुख ने सवाल उठाया, 'जब मुसलमानों के घर टूटते हैं तो कोई नहीं बोलता. देश के अलग-अलग हिस्सों में मुसलमानों के घरों को तोड़ा जा रहा है. इस पर मोदी नहीं बोलते. फिर हमसे पूछते हैं कि हम हैदराबाद की घटना पर क्यों नहीं बोल रहे.'
ओवैसी ने कहा, 'भारत के मुसलमानों के लिए जरूरी है कि वो अपनी सियासी लीडरशिप बनाए. जब तक आप अपने नुमाइंदों को कामयाब करेंगें, तब तक बर्बादी के बादल मंडराते रहेंगे. वे हमारे अधिकारों को छीनना चाहते हैं, ऐसे में आपको अपनी सियासत को बनाना ही पड़ेगा. जिन पर आप ने भरोसा किया, वो ना सिर्फ नाकाम हुए बल्कि उनके वजह से ऐसी जमात (बीजेपी) आ गई है.'
'बीजेपी कर चुकी मुस्लिमों के खिलाफ जंग का ऐलान'
बीजेपी पर हमला बोलते हुए AIMIM प्रमुख ने कहा, BJP भारत के मुसलमानों के खिलाफ ऐलान-ए-जंग कर चुकी है. यूपी में हम कहते रहे कि आपमें (मुसलमानों) किसी हुकूमत को बदलने की ताकत नहीं है लेकिन इतनी पावर तो जरूर है कि आप अपने नुमाइंदों को कामयाब कर सकें. लेकिन आपने नहीं सुनी, नतीजा निकला कि यूपी में बीजेपी ने सरकार बना ली.
यूपी में बुलडोजर अभियान पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा, 'यूपी में 100 साल पुराने मदरसे पर बुलडोजर चला लेकिन वहां के एसपी विधायक ने एक बयान तक नहीं दिया. जहांगीपुरी में बुलडोजर चल जाता है, मुझे जाने का मौका मिला. मैंने देखा कि मस्जिद के सामने का गेट तक तोड़ दिया गया. फिर भी कोई नहीं बोला. इसके बाद भी कहते हो कौम, कौम, कौम.'
'आप मुसलमानों से नहीं भारत से नफरत करते हैं'
जोधपुर की घटना पर नाराजगी जताते हुए ओवैसी बोले, 'जो कुछ मध्य प्रदेश, राजस्थान में हुआ. जोधपुर में टोपी वालों पर हमला किया गया. हम ईद भी खुशी से नहीं मना पाए. मैं बीजेपी, RSS, मुस्लमानों से नफरत करने वालों से कहता हूं कि आप मुसलमान से नहीं भारत से नफरत करते हैं.'
समान नागरिक संहिता पर संविधान की दुहाई देते हुए असदुद्दीन ने कहा, 'बीजेपी ने कहा है कि UCC लेकर आएंगे. जब संविधान बन रहा था तो क्या अंबेडकर ने नहीं कहा था कि UCC रजामंदी से होना चाहिए, ना कि जबरदस्ती से. मुसलमानों पर आबादी बढ़ाने का इल्जाम लगाते हैं. करो लो CENSUS, पता चल जाएगा कि आबादी किसकी बढ़ रही है. आपने 1976 में ऐसा ही सेंसस करवाया था. पता चला था कि दो शादी करने वालों में मुसलमान हिंदुओं के बाद दूसरे नंबर पर थे.'
'सरकार हमारे मामलों में दखल नहीं दे सकती'
AIMIM प्रमुख ने कहा, 'संविधान लागू करते वक्त हमसे वादा किया गया था कि हमारे शरीयत में दखल नहीं दिया जाएगा. मुसलमानों की संस्कृति को पूरा संरक्षण दिया जाएगा. मेरा हिजाब, कल्चर, दाढ़ी, नमाज, शादी, तलाक. ये सब ARTICLE 29 का हिस्सा हैं. सरकार इन सबमें कोई दखल नहीं दे सकती. ऐसा करना संविधान का उल्लंघन होगा.'
देशभर के मुसलमानों से एक होने की अपील करते हुए ओवैसी ने कहा, 'मुसलमानों पर दंगे करने के आरोप लगते हैं. हम कहते हैं कि मस्जिदों के ऊपर हाई रिजॉल्यूशन कैमरे लगवा दो. पता चल जाएगा कि जुलूस निकलने पर पथराव की शुरुआत कौन करता है. मैं मुसलमानों से 2014 से कह रहा हूं कि ये अंधेरी रात लंबी रहने वाली है, इसलिए आपको अपना रास्ता तलाश करना ही होगा.'