बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया कार-ऋण सस्ता - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 3, 2022

बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया कार-ऋण सस्ता


मुंबई (मानवी मीडिया): बैंक ऑफ बड़ौदा ने सोमवार को कार-ऋण पर ब्याज दरों में कमी करने की घोषणा कर दी है जिससे अब यह 7 प्रतिशत वार्षिक दर से शुरू होंगी। पहले ये दरें 7.25 प्रतिशत से शुरू होती थीं।

बैंक ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके अलावा उसने कार ऋण के लिए प्रॉसेसिंग शुल्क भी आगामी 30 जून तक एक समान 1500 रखने का भी निर्णय किया है। प्रॉसेसिंग शुल्क पर जीएसटी अलग से लगेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक (गृह एवं अन्य खुदारा ऋण बाजार) एचटी सोलंकी ने कहा कि कोविड महामारी और लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था खुलने से कार खरीदनेवालों की और से कर्ज की मांग लगातार बढ़ रही है।

बैंक ने इससे पहले गृह ऋण पर 30 जून तक ब्याज दर घटाने की घोषणा की थी। गृह ऋण ब्याज की दरें वार्षिक 6.50 प्रतिशत से शुरू हो रही हैं।

Post Top Ad