घटतौली और मिलावट करने वाले पेट्रोल व डीजल पम्पों के जाँच करने के आदेश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 9, 2022

घटतौली और मिलावट करने वाले पेट्रोल व डीजल पम्पों के जाँच करने के आदेश


लखनऊ:  (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश सरकार के घटतौली और मिलावट करने वाले पेट्रोल व डीजल पम्पों की जाँच करने के आदेश के क्रम में अब तक कुल 1907 पेट्रोल पम्पों की जांच की गई और 105 के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। पायी गयी अनियमितताओं में घटतौली के 34 मामले पाये गये और 75 मामलों में मार्केटिंग डिस्प्लाइनरी गाइडलाइंस का उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह जानकारी प्रदेश के अपर खाद्य आयुक्त,  अनिल कुमार दुबे ने देते हुए बताया कि प्रमुख सचिव खाद्य, 

 वीना कुमारी के निर्देशानुसार जांच की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे पेट्रोल पम्प, जिनकी छवि खराब है या जिनके सम्बन्ध में प्रायः शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं, की प्राथमिकता के आधार पर जाँच की जायेगी तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि संयुक्त टीम द्वारा रेण्डम आधार पर पेट्रोल पम्पों का चयन कर सप्ताह में कम से कम एक दिन निरीक्षण और जाँच अवश्य की जाये।
 दुबे ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम में मजिस्ट्रेट/डीएसओ, पुलिस उपाधीक्षक, बांट-माप निरीक्षक एवं तेल कम्पनियों के अधिकारी रहेंगे।    

Post Top Ad