लखनऊ ( मानवी मीडिया) शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट ने आज महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, गोमती नगर लखनऊ में सड़क सुरक्षा जागरूकता व प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता करवाई।
कार्यक्रम के मुख्या अतिथि सुधाकर त्रिवेदी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बचो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया व यातायात नियमो का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, गोमती नगर के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, प्रधानाचार्य नीरा एमानुएल व कार्यकारी प्रधानचर्या शालू श्रीवास्तव ने कार्यकम को आयोजित करने में पूर्ण सहयोग किया। शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अनवारुल अब्बासी ने प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता के प्रश्नो के उत्तर साझा किये। मारुती ट्रेनिंग स्कूल के सैयद एहतिशाम, सेफ्टी मैनेजर व सुनील शर्मा, सेफ्टी ट्रेनर ने विद्यार्थियों को सड़क चिन्नो के बारे मे जानकारी दी। हीरोमोटो कॉर्प के सुमित मिश्रा, सेफ्टी मैनेजर ने हेलमेट क्यों आवश्यक होता है और ISI मार्क हेलमेट कैसे पहचाने की जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत मे मुख्या अतिथि सुधाकर त्रिवेदी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार दिया। जिसमे सीनियर अनुभाग मे प्रथम पुरुस्कार अहाँन सिंह कक्षा १० - आ, दुत्तिए पुरुस्कार आर्य पांडेय कक्षा १० - आ, तितये पुरुस्कार शिवा साहू कक्षा १० - आ व जूनियर अनुभाग मे प्रथम पुरुस्कार हर्षिता कक्षा ८ - आ, दुत्तिए पुरुस्कार डिवी सिंह कक्षा ६ व टीटीए पुरुस्कार शिवम् तिवारी कक्षा ७ मिला।