लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राणा प्रताप का जीवन ,उनका साहस और दृढ़ संकल्प आने वाली पीढ़ियों को सदा प्रेरित करता रहेगा ।श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज महाराणा प्रताप की जयंती पर अपने कैंप कार्यालय पर राणा प्रताप की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा की आइए! हम उस योद्धा को नमन करें ,जिसने अपने देश से प्यार करने और अपने देश के सम्मान के लिए संघर्ष करने का काम किया। राणा प्रताप का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणाप्रद रहेगा।
कहा कि आज का दिन राष्ट्र के प्रति सबसे प्रेरक नायक को समर्पित दिन है ,जिन्होंने राष्ट्र के प्रति प्रेम को सबसे खास तरीके से परिभाषित किया ।हम सबको ऐसा ही देश बनाए रखना है ,जिसकी कामना महाराणा प्रताप ने की थी ।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राणा प्रताप अपने साहस व पराक्रम के लिए बेहद प्रसिद्ध थे। उनकी जीवन गाथा, साहस और स्वाभिमान और उनके पराक्रम को हमेशा याद किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य का गौरव और आत्मसम्मान उसकी सबसे बड़ी कमाई होती है और यह सीख राणा प्रताप के जीवन से मिलती है।