पैसेंजर को टूटी या बेकार सीट ऑफर कर रही हैं एयरलाइन कंपनियां - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 24, 2022

पैसेंजर को टूटी या बेकार सीट ऑफर कर रही हैं एयरलाइन कंपनियां


नई दिल्ली 
 (मानवी मीडियाएयरलाइन कंपनी में यात्रा करें और आपको बैठने के लिए जो सीट मिले वो टूटी या अनुपयोगी हो तो गुस्सा आना लाजमि है। विमान में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के साथ भविष्य में ऐसी स्थिति ना बने इसके लिए विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों को चेतावनी दी है।

एयरलाइन कंपनियों से डीजीसीए ने कहा कि कुछ कंपनियां अपने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान सेवाओं में यात्रियों को अनुपयोगी सीटों की पेशकश कर रहे हैं। इससे न केवल यात्रियों को असुविधा हो रही है, बल्कि एक गंभीर सुरक्षा चिंता भी पैदा हो रही है।

डीजीसीए ने कहा कि विमान नियम, 1937 के नियम 53 के अनुसार, विमान की सीट सहित सभी सामग्री अनुमोदित डिजाइन विनिर्देशों के अनुरूप होनी चाहिए। कहने का मतलब ये है कि एयरलाइन कंपनियां अब अनुपयोगी सीटों को बुक नहीं करेंगी। डीजीसीए के मुताबिक इस संबंध में किसी भी गैर-अनुपालन को गंभीरता से लिया जाएगा।

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एयरलाइंस के विमानों में सीटों और अन्य केबिन फिटिंग का ऑडिट किया था। इस दौरान  पाया गया कि विमान में कई सीट टूटी हुई या अनुपयोगी सीटें थीं।

Post Top Ad