राजस्थान (मानवी मीडिया) जोधपुर में भड़की हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। शहर के दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है और आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा भी बंद है। हालांकि, इसके शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। शहर के संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
उधर, जोधपुर में तनाव बढ़ते को देख मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने जन्मदिन पर होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। उन्होंने सीएम कार्यालय में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द और शांति भंग करने वालों की पहचान कर कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह, जोधपुर प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, अतरिक्त गृह सचिव अभय कुमार, अतरिक्त पुलिस महानिदेशक हवा सिंह घुमरिया को बैठक के बाद हेलीकाॅप्टर से जोधपुर जाने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अपराधी किसी भी धर्म, जाति या समुदाय का क्यों हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई कर कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी धर्म अपने त्योहारों को बड़े प्रेम से बनाते आए हैं। जोधपुर में यह अपनापन और भी खास है, यह परंपरा बने रहने की आवश्यकता है।
10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
जोधपुर जिला प्रशासन ने तनाव को देखते हुए सुबह करीब 12 बजे जोधपुर के उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, देव नगर, खांडाफलसा, प्रताप नगर, प्रताप नगर सदर, सूरसागर और सरदारपुरा थाना क्षेत्र में कल रात 12 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है।