लखनऊ (मानवी मीडिया)रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गोमती नगर में स्थित होटल जेबीआर में इंडियन चार्टर्ड अकाउंटेंट इंस्टिट्यूट लखनऊ द्वारा आयोजित फाइनेंशियल मार्केट वर्कशॉप को संबोधित किया। वर्कशॉप में उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लखनऊ के चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल हुए। राजनाथ सिंह ने कहा कि इस तरह के वर्कशॉप पार्टिसिपेंट को इकोनामी से जुड़े नए-नए डेवलपमेंट के लिए अपडेट करते हैं साथ ही आने वाले नए चैलेंज का सामना कैसे करना है उसकी भी तैयारी कराते हैं। हमारे देश के फाइनेंशियल इकोसिस्टम को चलाने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा जिस प्रकार हमारे देश की सुरक्षा के लिए प्रहरी लगे हुए हैं उसी तरह देश के कमर्शियल व बिजनेस सिस्टम के प्रहरी चार्टर्ड अकाउंटेंट है स्वयं भी सजग हैं और समाज को सजग रखने का काम कर रहे हैं। समाज में जो धन अर्जित करने की सुचिता होती है , समाज में फाइनेंशियल सिस्टम का जो ट्रस्ट बना है उसके आप महत्वपूर्ण ट्रस्टी हैं इसलिए आपका भी कर्तव्य होता है कि इस सुचिता को बनाए रखें। कोविड-19 के कारण हमारी इकॉनमी में असर पड़ा है थोड़ी कीमतें बढ़ी हैं इन चुनौतियों से निपटने के लिए हमने कदम उठाए हैं अनेक एजेंसी के सर्वे बता रहे हैं कि भारत तेजी से बढ़ने वाली इकोनामी है। हमारी सरकार ने ऑस्ट्रेलिया के साथ फ्री ट्रेड पर एक मेजर एग्रीमेंट साइन किया है। रिजर्व बैंक ने भी महंगाई कम करने के लिए कुछ कदम उठाए हैं जिनका परिणाम जल्दी जनता को मिलेगा। टैक्सेशन से ही लोक कल्याण कार्य होते हैं भारत सरकार की टैक्सेशन नीति को लोगों की सराहना मिल रही है। करोना कॉल में 80 करोड़ लोगों को राशन देने का कार्य सरकार ने किया इस कार्यक्रम की सराहना अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी हुई है। प्रधानमंत्री जी ने मॉडल कनेक्टिविटी के लिए पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान 100 लाख करोड़ का किया है इसका मकसद लॉजिस्टिक की लागत कम करना और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास करना है।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि मुख्य रूप से
सीए अनुज गोयल ,सैंट्रल कौंसिल मैंबर आईसीएआई अतुल मेहरोत्रा ,सीआईआरसी चेयरमैन, अभिषेक पांडे ,आशीष पाठक
आर एल बाजपई, संतोष मिश्रा,अनुराग पांडे उपस्थित रहे।