केदारनाथ धाम में बर्फबारी-बारिश के बाद पुलिस ने उठाया यह कदम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 25, 2022

केदारनाथ धाम में बर्फबारी-बारिश के बाद पुलिस ने उठाया यह कदम


देहरादून
 (मानवी मीडिया): मई में चारधाम यात्रा की शुरुआत के बाद से उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं, रास्ते में भी भक्तों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं और श्रद्धालुओं की संख्या भी सीमित कर दी गई है। हालांकि, बारिश और बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ने के बाद श्रद्धालुओं की बढ़ती परेशानी देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने सराहनीय कदम उठाया है।

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल के जरिये एक वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी दी है। इस वीडियो पोस्ट में मंदिर समिति ने उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई घोषणा दिखाई जा रही है। इस कू पोस्ट में लिखा हुआ है, “श्री केदारनाथ में बर्फबारी और वर्षा के बाद ठंड बढ़ता देख #UttarakhandPolice ने यात्रियों की सुविधा के लिए गरम कपड़ों, चप्पल/ जूते की दुकानें खुलवाई हैं।

त्तराखंड पुलिस की महिला कर्मचारी कहती है, “जिन यात्रियों के चप्पल जूते और कपड़े गीले हो गए हों और जिन्हें इसकी आवश्यकता हो, वे मंदिरों की सीढ़ियों के नीचे दाहिनी तरफ शंकर होटल के पास आवश्यक सामग्री खरीद सकते हैं।”

वहीं, मंदिर समिति ने बुधवार सुबह अपनी कू पोस्ट में श्रद्धालुओं को ताजा जानकारी देते हुए कहा कि मौसम साफ होने के बाद श्री केदारनाथ धाम यात्रा पुनः प्रारंभ हो गई है। पैदल मार्ग व हेलीकॉप्टर सेवा के जरिये यह यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। आपकी सुरक्षित व आनंदमयी यात्रा हेतु उत्तराखंड पुलिस प्रतिबद्ध है।

इतना ही नहीं, उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए गए अन्य सराहनीय कार्यों में कई जगहों पर श्रद्धालुओं के लिए अलाव का प्रबंध करना भी शामिल है। स्वदेशी सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर मंदिर समिति ने अपनी पोस्ट में अलाव की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “श्री केदारनाथ में बर्फबारी और वर्षा के बाद ठंड बढ़ता देख #UttarakhandPolice ने प्रशासन के सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह अलाव का प्रबंधन किया है।

बता दें कि चारधाम यात्रा में अब तक लाखों श्रदालु पहुंच चुके हैं। मंदिर समिति द्वारा सोमवार 23 मई की शाम तक अलग-अलग धाम पहुंचे भक्तों की संख्या बताई गई। इसके मुताबिक उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022 में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुले थे और तब से लेकर 23 मई शाम तक 2,99,552 श्रद्धालुओं ने यहां दर्शन किए। इसके पहले 6 मई को श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे और तब से 23 मई की शाम तक 3,12,732 भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। इसके अलावा 3 मई को श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुले थे और 23 मई तक यहां पर 1,82,677 भक्त पहुंचे और श्री यमुनोत्री धाम के 3 मई को कपाट खुलने के बाद से लेकर 23 मई तक 1,32,870 श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। वहीं, श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ के कपाट खुलने की तिथि 22 मई थी और 23 मई देर शाम तक यहां पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 6670 दर्ज की गई।

Post Top Ad