नई दिल्ली (मानवी मीडिया): निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने बुधवार को रैनसमवेयर हमले की सूचना दी और बताया कि साइबर हमले की कोशिश किये जाने की वजह से सुबह की उड़ानें प्रभावित रहीं।
किफायती विमान सेवा प्रदाता कंपनी ने ट्वीट करके बताया कि स्पाइस जेट के कुछ सिस्टम पर गत रात रैनसनवेयर हमला करने की कोशिश की गई थी। इसकी वजह से सुबह की उड़ानें प्रभावित रहीं। आईटी टीम ने इस हमले के निष्फल कर दिया है और अब सेवायें सामान्य रूप से बहाल हो गई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, कई विमान यात्रियों ने बताया कि वे काफी देर तक एयरपोर्ट पर या विमान के अंदर फंसे रहे और एयरलाइन की ओर से उन्हें कोई अपडेट नहीं दिया जा रहा था। स्पाइस जेट के बेड़े में 91 विमान हैं।