नई दिल्ली (मानवी मीडिया) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी BHEL को आय में हुई तगड़ी बढ़ोतरी के दम पर मार्च में खत्म तिमाही में 912.47 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। कंपनी ने कहा कि साल भर पहले समान तिमाही में उसे 1,036.32 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था।
BHEL ने बताया कि जनवरी-मार्च 2022 की तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 8,181.72 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,245.16 करोड़ रुपये थी। इस दौरान उसका खर्च घटकर 7,091.29 करोड़ रुपये रह गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,644.28 करोड़ रुपये था।
BHEL ने कहा, ‘‘दुनिया भर में कोविड-19 फैलने से व्यवधान उत्पन्न हुए और आर्थिक गतिविधियां मंद पड़ीं। इससे 2021-22 के दौरान कंपनी का परिचालन प्रभावित हुआ लेकिन कंपनी इससे तेजी से उबरने में सफल रही।’’
BHEL के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रति शेयर 0.40 रुपये का अंतिम लाभांश देने की मंजूरी दी है।