शाम 6 बजे तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 11, 2022

शाम 6 बजे तक के मुख्य संक्षिप्त समाचार

लखनऊ ➡️ मानवी मीडिया ➡️लखनऊ- संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाकर आगामी विधानसभा को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं के साथ बैठकर विचार विमर्श किया ।बैठक में निषाद पार्टी के प्रमुख डॉक्टर संजय निषाद ,सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ,समाजवादी पार्टी के उप नेता सदन इकबाल महमूद ,बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह ,कांग्रेस पार्टी से आराधना मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

➡लखनऊ- महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया औचक निरीक्षण,इंदिरानगर वार्ड में किया सफाई कार्य का निरीक्षण,नालियों में कूड़ा देख भड़कीं मेयर संयुक्ता भाटिया,जोनल सेनेटरी अफसर को लगाई कड़ी फटकार,महापौर ने कार्यदायी संस्था को किया निलंबित,मुंसिपुरवा गांव मे खराब गुणवत्ता की नाली की जांच के निर्देश।

➡लखनऊ- सचिवालय में होगी स्वछता की प्रतियोगिता, प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी ग्रेडिंग, अधिकतम अंक पाने वाले अनुभागों को मिलेगा विशेष पुरस्कार, टॉप 3 अनुभागों/कार्यालयों को मिलेगा विशेष पुरष्कार, मुख्य सचिव ने जारी की गाइडलाइन।

➡लखनऊ- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह का ट्वीट, हैवानियत की पराकाष्ठा हो गई- संजय सिंह, मिर्ज़ापुर के अस्पताल में गर्भवती से रेप हो गया-संजय, बेशर्म डॉक्टर कह रहा है “ठेके का कर्मचारी था”- संजय, गर्भ में पल रहा बच्चा दुनिया में आने से पहले ख़त्म हो गया, माँ की आबरू लूट गई, न्याय कौन देगा?- संजय सिंह।

➡बस्ती- 1400 बीघा जमीन का अवैध तरीके से पट्टा, सरकारी जमीन का अवैध तरीके से पट्टा, दबंगो ने अवैध तरीके से करवा लिया पट्टा, प्रधान के अवैध पट्टा धारकों के खिलाफ मोर्चा खोला, 1978 से 1996 तक कराया गया अवैध पट्टा, मानको को ताख पर रखकर किया गया पट्टा, 2008 में रोशन जैकब डीएम ने करायी थी जांच, पट्टा निरस्त करने का डीएम ने दिया था आदेश, तहसील प्रशासन में डीएम के आदेश को नहीं माना, पट्टा धारक दबंग तहसील कर्मियों पर भारी पड़े, 4 दशकों से नहीं कोई चकबंदी, काश्तकार परेशान, भानपुर तहसील के अजगैवा जंगल का मामला।

➡ललितपुर- किशोरी से दुष्कर्म प्रकरण में एसआईटी गठित, डीआईजी के निर्देश पर टीम ने शुरू की जांच, पाली निरीक्षक समेत 6 आरोपी जा चुके जेल, मुख्यमंत्री योगी तक पहुंचा था पूरा मामला, एसआईटी टीम जल्द ही पहुंचेगी पाली थाना , थाना और पीड़िता के घर पहुंचकर करेगी जांच, भोपाल,अन्य स्थलों पर भी जाकर जांच करेगी टीम, एसआईटी टीम हर पहलू की जांच करेगी, SIT में एसपी सिटी झांसी विवेक त्रिपाठी हैं, झांसी-ललितपुर के 1-1 सीओ भी SIT में शामिल।

➡वाराणसी- ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर आज भी सुनवाई, परिसर में कमीशन की कार्रवाई पर आज भी सुनवाई, दोनों पक्षों ने कल अपनी आपत्तियां दाखिल की थी, कल मामले पर पूरी नहीं हो सकी थी सुनवाई, वादी पक्ष ने वीडियोग्राफी करवाने के लिए दिया है आवेदन, तहखाने का ताला खुलवाकर वीडियोग्राफी करवाने का आवेदन, कोर्ट कमिश्नर बदलने पर भी आज हो सकता फैसला।

➡बरेली- 10 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म में सजा, दरिंदगी करने वाले आरोपी प्रमोद को उम्रकैद, विशेष जज पॉक्सो एक्ट कोर्ट ने सुनाई सजा, कोर्ट ने आजीवन कारावास की सुनाई सजा, नवम्बर 2020 में दर्ज कराई थी एफआईआर, आरोपी पर 2.10 लाख का जुर्माना भी लगाया, थाना भुता में दर्ज कराई गई थी एफआईआर।

➡हाथरस- हाथरस में हर्ष फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो में कुछ व्यक्ति हर्ष फायरिंग करते दिखे, महाराणा प्रताप जयंती के दौरान लहराए हथियार, हथियार लहराकर जमकर कर रहे हर्ष फायरिंग, फायरिंग करने वालों को पुलिस कर रही चिन्हित, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव गंथरी शाहपुर का मामला।

➡उन्नाव- उन्नाव के बांगरमऊ में मोहल्ले का नाम बदला गया, जाति सूचक शब्द के नाम से था मोहल्ले का नाम, ‘भंगियाना’ मोहल्ले से नाम बदलकर ‘सिद्धार्थनगर’ हुआ, हाईकोर्ट में याचिका डालने के बाद बोर्ड ने लिया संज्ञान, कोर्ट के संज्ञान लेते ही विभाग ने जारी किया शासनादेश, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव जारी किया शासनादेश।

➡प्रयागराज- परिवार के 5 लोगो के हत्या का मामला, 6 आरोपियों के ब्लड सैम्पल लिए गए, DNA से मिलान के लिए गए सैम्पल, नैनी जेल में लिए गए सभी के सैम्पल, पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने में लगी, थरवई क्षेत्र के खेवराजपुर का मामला।

➡झांसी- युवक का शव मिलने से सनसनी, पेड़ से लटका मिला युवक का शव, रिटायर्ड दारोगा का बेटा था युवक, 2 दिन पर पड़ोसी गांव में हुआ था झगड़ा, किशोरी से छेड़छाड़ करने का लगा था आरोप, पूंछ थाना क्षेत्र के खिल्ली गांव का मामला।

➡लखीमपुर खीरी- संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला, एक दिन बाद युवक की होना थी शादी, परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नीमगांव क्षेत्र के चकरी गांव का मामला।

➡लखीमपुर खीरी- संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला, एक दिन बाद युवक की होनी थी शादी, परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, नीमगांव क्षेत्र के चकरी गांव का मामला।

➡बागपत- अनफिट स्कूली वाहनों पर परिवहन विभाग ने की कार्रवाई, परिवहन विभाग ने 180 स्कूली वाहनों को किया ब्लैक लिस्ट, 40 से अधिक स्कूली वाहनों मालिकों पर जुर्माना लगाया, परिवहन विभाग ने लगाया 15 लाख रुपए का जुर्माना, ब्लैक लिस्ट के बाद भी सड़कों पर फर्राटा भर रहे स्कूली वाहन।

➡अमरोहा- चोरी के आरोप में किन्नर की पिटाई, चोरी करते चोर को भीड़ ने रंगे हाथ पकड़ा, ग्रामीणों ने चोर की जमकर पिटाई की, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, ग्रामीणों ने पिटाई का वीडियो किया वायरल, गजरौला के कांकाठेर गांव का मामला।

➡अलीगढ़- युवती के साथ गैंगरेप की वारदात, अश्लील वीडियो और फोटो हुए वायरल, पीड़िता के भाई ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस ने गैंगरेप की घटना छेड़छाड़ में दर्ज की, न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी, 14 अप्रैल की घटना 5 मई को शिकायत दर्ज, अतरौली थाना क्षेत्र का मामला।

➡आगरा - भूत प्रेत का साया बताकर दुल्हन को दी यातनाएं., शादी के 15 दिन बाद मायके छोड़ आए ससुराली, दुल्हन को मायके के बाहर छोड़कर ससुराली फरार, शादी के बाद लाखों का दहेज मांगने का आरोप, लड़की के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले, यातनाएं सहकर युवती की मानसिक स्थिति खराब, पीड़ित परिवार ने SSP से लगाई न्याय की गुहार, पिनाहट थाना क्षेत्र का मामला।

➡रायबरेली- रायबरेली पुलिस की गाड़ियां हुईं धक्का प्लेट, 112 की गाड़ी में धक्का लगाते वीडियो वायरल, गाड़ी में धक्का मारते पुलिस कर्मी कैमरे में कैद, बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना।

➡जौनपुर- अवैध ईंट भट्ठा के खिलाफ चलेगा अभियान, 228 भट्ठों पर बाकी है 10 करोड़ की रॉयल्टी, खनन विभाग और प्रशासन चलाएगा अभियान, जिले के अवैध ईंट भट्ठा के खिलाफ होगा अभियान।

➡बदायूं- युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, युवक की ईंट से कूच-कूचकर हत्या, खेत की रखवाली करने गया था युवक, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिविल लाइंस के शेखूपुर गांव की घटना।

➡सहारनपुर- महिला के साथ दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग,. चेन स्नैचिंग की वारदात CCTV में कैद, पीड़ित महिला परिजन के साथ थाने पहुंची, सरसावा क्षेत्र में मन्दिर से घर लौट रही थी, थाना सरसावा क्षेत्र का मामला।

➡बागपत- हेड मोहर्रिर सत्यवीर सिंह को किया निलंबित, तस्करी का गांजा बेचने के मामले में कार्रवाई, महिला और मोहर्रिर का ऑडियो हुआ था वायरल, विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर हुए सस्पेंड।

➡अमेठी- मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, विवाद में एक पक्ष से एक व्यक्ति हुआ घायल, फायरिंग होने से युवक के पैर में लगी गोली, पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के रामनगर का मामला।

➡प्रयागराज - कांग्रेस नेता की अर्जी पर आज HC में सुनवाई, अजय राय की अर्जी पर  हाईकोर्ट  में सुनवाई, भाई अवधेश राय की हत्या के मामले में सुनवाई, केस वाराणसी से प्रयागराज ट्रांसफर कराना चाहते हैं, मुख्तार अंसारी और अन्य लोगों पर है आरोप, करीब 31 वर्ष पहले हत्या में वादी हैं अजय राय।

➡मेरठ- गढ़ हाईवे के भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी, सैकड़ों ग्रामीणों को नहीं मिला तय मुआवजा, नई अधिग्रहण नीति के तहत 4 गुना मुआवजा, नगर से बाहर की जमीन पर 2 गुना मुआवजा, किठौर के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट।

➡रायबरेली- दिन दहाड़े महिला की हत्या का मामला, आरोपी के पक्ष में लामबंद हुए ग्रामीण, आरोपी घटना के दिन नहीं था आस पास, षडयंत्र के तहत फंसाने का लगाया आरोप, दो दिन पूर्व हुई थी महिला की नृशंस हत्या, रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र की घटना।

➡आगरा - MLC विजय शिवहरे ने खोला मोर्चा, MLC ने ADA के खिलाफ खोला मोर्चा, पार्क को व्यापारी को देने का मामला, I LOVE AGRA पार्क को देने का मामला, 20 साल के लिए दी पार्क की जमीन, जांच के घेरे में है ADA के अधिकारी - विजय , लीज की कार्रवाई मानक के अनुरूप नहीं- विजय, शिकायत शासन स्तर पर करूंगा - विजय।

➡मेरठ- ADM प्रशासन के पेशकार की पिटाई, ADM प्रशासन के पेशकार अख्तर को पीटा, वकील ने पेशकार अख्तर को कोर्ट में पीटा, सीनियर वकील का बेटा है आरोपी वकील, जबरन रिपोर्ट लगवाने पर अड़ा था वकील।

➡मिर्जापुर- महिला मरीज के साथ दुष्कर्म की वारदात, मंडलीय पुरुष अस्पताल में महिला से रेप, सफाई संविदा कर्मचारी पर रेप का आरोप, पति की तहरीर पर मामले में केस दर्ज, आरोपी सफाई कर्मी की तलाश जारी, महिला को अस्पताल में कराया भर्ती, मंडलीय अस्पताल में हुआ था दुष्कर्म।

➡मथुरा - सीवर टैंक की सफाई में पुत्र की मौत, पुत्र की दम घुटने से दर्दनाक मौत, पिता की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, टैंक की सफाई करने गए थे पिता-पुत्र, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोसीकला थाना के बठैन गांव का मामला।

➡मथुरा- झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला, हमले में पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ी, पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने की कोशिशस, पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज किया FIR, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, जमुनापार के नगला कोल्हू गांव का मामला।

➡अमरोहा - सर्राफा बाजार में व्यापारी को लूटा , व्यापारी को तमंचे के बल पर लूटा, 20 लाख की ज्वैलरी लूटकर हुए फरार, 4 बाइकों पर सवार बदमाशों ने की लूट, बाइक सवार लुटेरे सीसीटीवी हुए कैद, नगर कोतवाली के सर्राफा बाजार का मामला।

➡दिल्ली- रितु माहेश्वरी की याचिका पर SC में सुनवाई टली,सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार तक के लिए सुनवाई टली,रितु माहेश्वरी को मिली राहत शुक्रवार तक जारी रहेगी,सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर उचित बेंच करेगी सुनवाई,रितु माहेश्वरी को मिली अंतरिम राहत पर SC का रोक से इनकार,जस्टिस नज़ीर की पीठ ने कहा कि वह सुनवाई नहीं करेंगे,‘CJI के निर्देश पर शुक्रवार को उचित बेंच करे सुनवाई।’

➡दिल्ली- आजम खान मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, SC में मामले पर 17 मई को अगली सुनवाई होगी, आजम की जमानत याचिका पर 17 मई को सुनवाई, आज़म के वकील की व्यस्तता के चलते सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से नाराजगी जताई, आजम मामले में सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, जमानत मिलने पर नया केस दर्ज हो जाता है-SC, एक मामले में जमानत मिलने के बाद नया केस-SC, ऐसा क्यों चल रहा है?- सुप्रीम कोर्ट, एक के बाद एक 89 केस दर्ज किए गए- कोर्ट, दो साल से आज़म खान जेल में हैं- सुप्रीम कोर्ट, यह एक गलत धारणा है, हम हलफनामा दाखिल करेंगे-यूपी सरकार।

➡दिल्ली- NEET-2022 की परीक्षा टालने की मांग मामला, प्रियंका गांधी ने भी परीक्षा टालने की मांग की, प्रियंका ने ट्वीट कर परीक्षा टालने की मांग की, अभ्यर्थी अपनी जायज मांग कर रहे हैं- प्रियंका,  परीक्षा को कुछ हफ्तों के लिए टालने की मांग, मनसुख मंडविया जी कृपया परीक्षा को टाल दें, कुछ हफ्तों के लिए परीक्षा टालने का कदम उठाएं, इन युवाओं को मानसिक तनाव से राहत दीजिए।

➡दिल्ली- देशभर में 24 घंटे में 2,897 नए कोरोना केस, देश में बीते 24 घंटे में 2,986 लोग ठीक हुए, बीते 24 घंटे में देशभर में 54 मरीजों की मौत, देश में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 19,494 हुई, देश में कोरोना से अब तक 4,25,66,935 ठीक, देश में कोरोना से अब तक 5,24,157 मौत हुई, देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.61%, रिकवरी रेट 98.74% और डेथ रेट 1.22% हुई।

➡देहरादून- चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, ऑनलाइन,ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था, मुख्यमंत्री धामी ने श्रद्धालुओं से अपील की, रजिस्ट्रेशन ही कराकर यात्रा करें- CM धामी, भारी अव्यवस्थाओं के बाद सीएम धामी का बड़ा फैसला।

Post Top Ad