मदरसा बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरे लगाना किया अनिवार्य: एक लाख 62 हजार परीक्षार्थी परीक्षाओं में होंगे शामिल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 13, 2022

मदरसा बोर्ड ने सीसीटीवी कैमरे लगाना किया अनिवार्य: एक लाख 62 हजार परीक्षार्थी परीक्षाओं में होंगे शामिल



लखनऊ  (मानवी मीडियामदरसा बोर्ड की सेकेंडरी (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षाओं में शामिल होने के लिये प्रदेश भर 1,62672 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। 14 मई से 23 मई तक चलने वाली परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे और दोपहर में 2 से 5 बजे तक दो पाली में संपन्न कराई जाएंगी।

मदरसा बोर्ड की मुंशी-मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संचालित की जाएंगी। मदरसा बार्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरें लगाना अनिवार्य कर दिया है। 14 मई से 23 मई तक संचालित होंगी। बृहस्पतिवार मदरसा बोर्ड की बैठक में परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिये रणनीति तैयार की गई।


मदरसा बोर्ड की सेकेंडरी (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षाओं में शामिल होने के लिये प्रदेश भर 1,62672 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसके लिये बोर्ड ने प्रदेश भर में 523 परीक्षा केन्द्र बनाये हैं। 14 मई से 23 मई तक चलने वाली परीक्षाएं सुबह 8 से 11 बजे और दोपहर में 2 से 5 बजे तक दो पाली में संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षाओं को नकल विहीन और सुगम बनाने के लिये इंदिरा भवन के अल्पसंख्यक कल्याण सभागार में आयोजित मदरसा बोर्ड की बैठक में रणनीति तैयार की।

मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तेखार जावेद ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिये उड़न दस्ते तैयार किये जाएंगे जो परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारी कोशिश ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थियों को परीक्षा शामिल कराने की है। इसके लिये दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में मदरसा नियमावली 2016 में संशोधन करने पर भी सहमति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि मदरसों के पाठयक्रम में आधुनिक विषय विज्ञान, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी आदि को अनिवार्य विषय बनाया गया है इसके लिये शिक्षकों की भर्ती आदि करने के लिये नियमावली में संशोधन जरूरी हो गया है। बैठक में मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली, तनवरी रिजवी, असद हुसैन, डा. इमरान अहमद के अलावा बोर्ड के रजिस्ट्रार एसएन पांडेय और लेखाधिकारी आशीष आनंद शामिल रहे।

Post Top Ad