नई दिल्ली (मानवी मीडिया) सरकारी कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन को 31 मार्च 2022 को खत्म हुई तिमाही में 5,622 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। हायर रेवेन्यू के कारण कंपनी का प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल की समान अवधि में एनटीपीसी को 4,479 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से मिलने वाला कंपनी का रेवेन्यू 24 फीसदी बढ़कर 32,905 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 26,567 करोड़ रुपये था।
हर शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड देने की तैयारी
सरकारी कंपनी NTPC के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3 रुपये का फाइनल डिविडेंड रिकमंड किया है। इससे पहले, फरवरी 2022 में कंपनी ने हर शेयर पर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का एवरेज पावर टैरिफ प्रति यूनिट 3.98 रुपये रहा, जो कि वित्त वर्ष 2020-21 में 3.77 रुपये प्रति यूनिट के स्तर पर था। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 11,426 करोड़ रुपये रहा।
बढ़कर 31 फीसदी हो गया कंपनी का मार्जिन
जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के दौरान कंपनी का मार्जिन बढ़कर 31 फीसदी हो गया, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान 26 पर्सेंट था। मार्च 2022 तिमाही में पावर प्लांट्स को कोल सप्लाई बढ़कर 52.28 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) हो गई, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 45.68 मिलियन मीट्रिक टन थी। वहीं, पिछले फाइनेंशियल ईयर में पावर प्लांट्स को कोल सप्लाई बढ़कर 195.63 मिलियन मीट्रिक टन पहुंच गई, जो कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 170.24 MMT थी। एनटीपीसी के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 0.91 फीसदी उछाल के साथ 149.35 रुपये पर बंद हुए हैं।