गुजरात के कच्छ में मुंद्रा बंदरगाह से 500 करोड़ की कोकीन जब्त - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 26, 2022

गुजरात के कच्छ में मुंद्रा बंदरगाह से 500 करोड़ की कोकीन जब्त


नई दिल्ली (मानवी मीडियाराजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गुजरात के कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह के पास एक कंटेनर से 56 किलोग्राम कोकीन जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। हालांकि डीआरआई के अधिकारियों ने जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत का खुलासा नहीं किया। लेकिन इसके 500 करोड़ रुपये के कीमत होने की बात सामने आ रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक किलोग्राम कोकीन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है।

डीआरआई के अधिकारी ने बताया कि विशेष जानकारी के आधार पर टीम ने उस कंटेनर की तलाशी ली जो कुछ समय पहले विदेश से मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंचा था और पास के कंटेनर फ्रेट स्टेशन पर रखा गया था। उन्होंने बताया कि डीआरआई टीम को 56 किलोग्राम कोकीन मिली, जो आयातित वस्तुओं के अंदर छिपा हुआ था।

गौरतलब है कि कच्छ जिले के कांडला बंदरगाह के पास एक कंटेनर स्टेशन पर छापेमारी के दौरान डीआरआई की टीम ने एक महाने पहले 1,300 करोड़ रुपये मूल्य की 260 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी।

Post Top Ad