नई दिल्ली (मानवी मीडिया) सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इजरायली सरफेस-टू-सरफेस मार करने वाली मिसाइलों ने दमिश्क में तीन लोगों को मार डाला है। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा है कि इजरायली हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है और बिल्डिंग्स को नुकसान पहुंचा है। सीरियाई वायु रक्षा एजेंसी के मुताबिक ये मिसाइल इजरायली नियंत्रण वाले गोलन हाइट्स से आई थीं।
3 लोगों की मौत और 4 घायल
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर के मुताबिक हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है और सीरियाई एयर डिफेंस क्रू के चार सदस्य घायल हो गए हैं। ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक इजरायली हमलों ने दमिश्क के पास ईरानी ठिकानों और हथियार डिपो को निशाना बनाया जिसके बाद आग लग गई। घटनास्थल पर एम्बुलेंस को पहुंचते देखा गया।
27 अप्रैल को इजरायली हमले में मारे गए थे 10 लड़ाके
इससे पहले 2022 की शुरुआत के बाद से इस तरह की सबसे घातक हमले में 27 अप्रैल को मध्य सीरिया में इजराइल द्वारा हवाई हमले में छह सैनिक सहित 10 लड़ाके मारे गए थे। रिपोर्ट्स बताती हैं कि इजरायली सेना सीरिया में ईरानी से जुड़े ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है। इजरायल ने अपने कट्टर दुश्मन ईरान को अपने दरवाजे पर पैर जमाने से रोकने के लिए इन हमलों को जरूरी बताया है।
सीरिया में सालों से जारी है युद्ध
बता दें कि लेबनान के शिया आतंकी समूह हिजबुल्लाह सहित तेहरान समर्थित बलों ने 2011 में छिड़े सीरियाई गृहयुद्ध में राष्ट्रपति बशर अल-असद की मदद के लिए तैनाती के बाद से सीरिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। सीरिया में सालों से संघर्ष जारी है जिसके कारण लाखों लोग बेघर हो चुके हैं और अब तक 5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।