लखनऊ (मानवी मीडिया), सहायक निदेशक (सेवा०) लखनऊ मण्डल लखनऊ अरूण कुमार भारती ने बताया कि सहायक निदेशक (सेवा०), क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग लखनऊ एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आई०टी०आई० अलीगंज, लखनऊ परिसर में दिनांक 26 मई को प्रातः 9ः30 बजे एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसमें तकनीकी व गैर तकनीकी मिलाकर 25 से 30 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग सम्भावित है, जिनके द्वारा विभिन्न पदों पर लगभग 1500 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।
सहायक निदेशक सेवा० ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी को सेवायोजन पोर्टल sewayojan-up-nic पद पर पंजीकृत होकर ऑनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है तथा अपने बायोडाटा की प्रति के साथ अभ्यर्थी सीधे प्रतिभाग कर सकेंगे। इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा। यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देनी है। मेले में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थियों को कोविड़-19 के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।