उत्तराखंड का 21 साल पुराना संपत्ति विवाद 20 मिनट में हुआ हल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 5, 2022

उत्तराखंड का 21 साल पुराना संपत्ति विवाद 20 मिनट में हुआ हल


उत्तराखंड (मानवी मीडिया)  बीच परिसंपत्तियों का लंबे समय चल रहा विवाद आखिरखार सुलझा लिया गया है। इस बात की जानकारी सीएम योगी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त प्रेसवार्ता करके दी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि परिसंपत्तियों का मामला निपटा लिया गया। 20 मिनट में परिसंपत्ति का हल निकल गया।

लंबे समय से चला आ रहा विवाद खत्म हुआ और अलकनंदा होटल उत्तराखंड सरकार को दे दिया और भागीरथी होटल यूपी सरकार को मिल चुका है। बता दे कि भागीरथी होटल का उदघाटन करने के लिए ही आज सीमय योगी आदित्यनाथ हरिद्वार पहुंचे थे।जहां उन्होंने भागीरथी होटल का उदघाटन किया। बता दे कि उदघाटन कार्यक्रम में दौरान मंच पर हरिद्वार के साधु-संत और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। वहीं बता करे भागीरथी होटल की तो इसमें 12 VVIP और 88 लग्जरी रूम है। बता दे कि दोनों राज्यों के बीच बहुत सी ऐसी सम्पत्तियां थीं जिनको लेकर दोनों राज्यों के बीच विवाद था. उन्हीं में से एक होटल अलकनन्दा था।

Post Top Ad