प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारी के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 26, 2022

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारी के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था


लखनऊ (मानवी मीडिया
यूपी सरकार ने 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारी के लिए 100 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की है। संगमनगरी में होने वाले इस आयोजन के लिए सरकार बेहतर व्यवस्था कराने जा रही है। राज्य सरकार प्रयागराज में वर्ष 2025 में होने जा रहे महाकुंभ को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है। संगम तट पर पक्के घाटों का निर्माण कराया जाएगा। मेला स्थल पर स्वच्छता के प्रयास और शहर की सड़कों के चौड़ीकरण के कार्यों को पूरा किया जाएगा। सरकार की योजना मेला क्षेत्र में सालभर होने वाली गतिविधियां जैसे फूड कोर्ट, प्रदर्शनी, वाटर स्पोर्ट्स आदि सुविधाओं को बढ़ाने की भी है।

वर्ष 2019 के कुंभ के सफल आयोजन से प्रदेश की पहचान समूचे देश-विदेश में हुई थी। इस आयोजन से प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ा था। खासकर साफ-सफाई की तारीफ की गई थी। महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु इस आयोजन में आते हैं। ऐसे में उनकी हर सुविधा का ध्यान रखकर योजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

 

Post Top Ad