लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड की 173वीं बैठक सम्पन्न - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 9, 2022

लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड की 173वीं बैठक सम्पन्न


लखनऊ:  (मानवी मीडिया)  मण्डलायुक्त  रंजन कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ विकास प्राधिकरण बोर्ड की 173वीं बैठक अध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण/आयुक्त, लखनऊ मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।      

         बैठक में सर्वप्रथम गत बोर्ड बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई।

प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रस्ताव के सम्बन्ध में बोर्ड द्वारा एजेण्डावार विस्तृृत विचार-विमर्श किया गया एवं निम्न महत्वपूर्ण निर्णय लिये गयेः-

1.    प्राधिकरण बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित आय-व्ययक पर अनुमोदन प्रदान किया गया, जिसके अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कुल रू0 1951.23 करोड़ का आय-व्ययक अनुमोदित किया गया।

2.    प्राधिकरण के वित्त एवं लेखा विभाग में आउटसोर्सिंग सेवाप्रदाता के माध्यम से प्रधान लिपिक/अनुभाग अधिकारी/सहायक लेखाकार को नियमानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से आबद्ध किये जाने की अनुमति प्रदान की गई।

3.    अंकुश समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरण बाबत अनार्जित खसरा संख्या-36 क्षेत्रफल 0.190 हे0 स्थित ग्राम-औरंगाबाद खालसा, लखनऊ की भूमि के सम्बन्ध में पुनः परीक्षण कर प्रकरण से सम्बन्धित समस्त सुसंगत अभिलेखों (गजट, ले-आउट आदि) सहित आगामी बैठक में प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।

4.    विधान सभा की याचिका समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरण गोमती नगर विस्तार योजना, से0-4 के अन्तर्गत समायोजित भूखण्ड संख्या-4/385-एस, सक्षम स्तर से अनुमोदित न होने के कारण समायोजन निरस्त कर जमा धनराशि ब्याज सहित वापस करने का निर्णय तत्कालीन उपाध्यक्ष द्वारा लिया जा चुका है, अतः आवंटी के पक्ष में आवंटन को पुनर्जीवित कर समायोजन को वैध करते हुए निबन्धन की कार्यवाही करने अथवा आवंटी की जमा धनराशि, धनराशि वापसी की तिथि को प्रचलित आर0बी0आई0 के एम0सी0एल0आर0 दर पर ब्याज सहित वापस करने के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्ताव का पुनः परीक्षण किये जाने व ले-आउट परिवर्तन से प्रभावित हुए अन्य भूखण्डों के पूर्ण विवरण सहित प्रस्ताव आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।

5.    बसन्तकुंज योजना, सेक्टर-डी में नियोजित पुलिस थाने के भूखण्ड को नर्सिंग होम क्रिया/प्रयोजन में परिवर्तित किये जाने के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव पर प्राधिकरण हित में उक्त भूखण्ड का भू-उपयोग व्यवसायिक में परिवर्तित किये जाने का निर्णय लिया गया।

6.    रिहाफ-ए-आम योजना स्थित समूह आवास के भूखण्ड में से नर्सिंग होम (क्षेत्रफल 1500 वर्गमी0) के रूप में तलपट मानचित्र में अंकित/परिवर्तित किये जाने विषयक अनुमोदित किया गया।

7.    प्राधिकरण द्वारा विकसित भूखण्ड संख्या-सीपी-89 व सीपी-90, विराज खण्ड, गोमती नगर योजना, लखनऊ संलग्न भूखण्डों को एकीकृत करते हुए मानचित्र स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में प्रस्तुत प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।

8.    प्राधिकरण द्वारा विकसित भूखण्ड संख्या-केबी-32 एवं केबी-33, सेक्टर-बी, कानपुर रोड योजना, लखनऊ संलग्न भूखण्डों को एकीकृत करते हुए मानचित्र स्वीकृति किये जाने विषयक प्रस्तुत प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।

9.    भूखण्ड संख्या-148ए, इण्डिस्ट्रियल एरिया योजना, तालकटोरा रोड, लखनऊ का भू-उपयोग औद्योगिक से आवासीय भू-उपयोग परिवर्तन करने विषयक प्रस्ताव के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि इण्डिस्ट्रियल आवंटन हेतु तद्समय निर्धारित नियमों/शर्तों का उल्लेख करते हुए प्रस्ताव आगामी बैठक में प्रस्तुत करें।

10.    उ0प्र0 शाासन की हाई-टेक टाउनशिप नीति के अधीन चयनित मेसर्स अंसल प्रापर्टीज एण्ड इन्फ्रा0लि0 द्वारा प्रस्तुत संशोधित डी0पी0आर0 स्वीकृत किये जाने विषयक प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।

11.    उ0प्र0 के नगरीय क्षेत्रों मे निजी पूंजी निवेश के माध्यम से आवासीय योजनाओं के लिए शासन की इंटीग्रेटेड टाउनशिप नीति के अन्तर्गत मेसर्स ओमेक्स लि0 द्वारा प्रस्तुत संशोधित तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने विषयक प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।

12.    उ0प्र0 शासन की हाई-टेक टाउनशिप नीति के अधीन चयनित मेसर्स ओमेक्स गर्व बिल्डटेक प्रा0लि0 द्वारा प्रस्तुत संशोधित डी0पी0आर0 एवं तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने विषयक प्रस्ताव अनुमोदित किया गया।

13.    सी0जी0 सिटी (चकगंजरिया) योजना में विभिन्न भू-उपयोग के भूखण्डों की दरों को फ्रीज किये जाने के निर्णय दिनांक 15.12.2021 को समाप्त/निरस्त किये जाने विषयक प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। 

14.    स्व0  श्रीराम कश्यप, बेलदार की सेवाकाल के दौरान चिकित्सा पर व्यय धनराशि को इनकी पत्नी को प्रतिपूर्ति किये जाने विषयक प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। 

15.     हरि प्रसाद, प्लम्बर की चिकित्सा पर व्यय धनराशि की प्रतिपूर्ति किये जाने विषयक प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। 

16.    राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) नई दिल्ली में विचाराधीन ओ0ए0 संख्या- 116/2014 एवं 637/2018 से आच्छादित नमामि गंग योजना में डीपीआर पल्युशन अबेटमेंट ऑफ रिवर गोमती लखनऊ (फेज-3) विचरण हेतु लखनऊ नगर में नये विकसित नालों के डायवर्जन हेतु एसपीएस के लिए भूमि उपलब्ध कराने विषयक प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। 

17.    कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में प्रभावित आवंटियों को माह अप्रैल 2021 से मई 2021 तक के समय अवधि को शून्य मानकार गणना किये जाने विषयक प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा निर्देश दिये गये केस-टू-केस प्रकरण बोर्ड के समक्ष निर्णयार्थ प्रस्तुत किये जाये।

     इस अवसर पर उपाध्यक्ष-

ल0वि0प्रा0, सचिव-ल0वि0प्रा0, अपर सचिव-ल0वि0प्रा0, अपर निदेशक-कोषागार, सहायक नगर आयुक्त-नगर निगम, अधीक्षण अभियन्ता-आवास एवं विकास परिषद, महाप्रबन्धक-उ0प्र0 जल निगम,  राम कृष्ण यादव-पार्षद/ नामित सदस्य, राघवराम तिवारी-पार्षद/नामित सदस्य व अन्य सदस्य/अधिकारीगण उपस्थित थे।


Post Top Ad