यूपी (मानवी मीडिया) टीईटी पेपर लीक मामले में फरार चल रहे सात आरोपियों पर पुलिस ने दस-दस हजार का इनाम घोषित किया है। फरार चल रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत सात आरोपी आजमगढ़ के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि यूपी टीईटी में नकल की कोशिश के आरोप में पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें से नौ रामपुर और 13 आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
पुलिस ने इस मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार कर 51 लाख से अधिक के नकदी व चेक, दो चार पहिया वाहन, कई परीक्षार्थियों की मॉर्कशीट, एडमिट कार्ड की कॉपी आदि बरामद की थी। आरोपियों पर गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गई। इस मामले में सात आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने रविवार को फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये इनाम घोषित किया है।
एसपी ने बताया कि फरार चल रहे अभियुक्तों में मुकेश राय उर्फ रिंटु राय निवासी मानपुर थाना बिलरियागंज, सुनील कुमार यादव निवासी आहोपट्टी थाना कोतवाली, तुसार सिंह निवासी रैदोपुर थाना कोतवाली, धीरज राय निवासी हरैया थाना जीयनपुर, सिकंदर यादव निवासी सेमरहा थाना रानी की सराय, जगजीवन निवासी सिंघवारा खास थाना महराजगंज व पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद निवासी सम्मोपुर आईमा थाना रानी की सराय शामिल हैं। इन पर दस-दस हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया गया है।