लखनऊ:( मानवी मीडिया)उत्तरप्रदेश मत्स्य विकास मंत्री डा0 संजय कुमार निषाद ने आज विधानसभा में पेश किये गये वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में समाज के सभी वर्गों की खुशहाली के लिए किये गये प्रावधानों के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह बजट जनआकाक्षांओ और भावनाओं के अनुरूप है और प्रदेश के समग्र विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा।
उन्होंने प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत करके किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं, छात्रो, श्रमिकों तथा उद्यमियों खासतौर से मछुआ समाज के लिए लोक कल्याण संकल्प पत्र में किये गये वादे के अनुसार निषादराज बोट सब्सिडी योजना के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय से मछुआ समुदाय में खुशी की लहर है। उन्होंने ये भी कहा कि निषादराज बोट सब्सिडी योजना में मछुआरों को 01 लाख रूपये तक की नाव 40 प्रतिशत सब्सिडी पर उपलब्ध करायी जायेगी।
बजट में शामिल की गयी इस नई योजना से मछुआरों को मत्स्य व्यवसाय में काफी मदद मिलेगी और सब्सिडी का लाभ उठा कर नाव की व्यवस्था कर जीविकोपार्जन के साथ स्वरोजगार एवं परिवार का पालन-पोषण बेहतर ढंग से कर सकेगें।