स्कूली छात्र/छात्राओं सहित प्रदेश के युवा घर बैठे आसानी से उद्यमी बनने के सारे गुर सीखेंगे -डा0 नवनीत सहगल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 20, 2022

स्कूली छात्र/छात्राओं सहित प्रदेश के युवा घर बैठे आसानी से उद्यमी बनने के सारे गुर सीखेंगे -डा0 नवनीत सहगल

लखनऊः (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के युवाओं को उद्यमी बनाने और स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए शीघ्र ही ऑनलाइन इण्टप्रन्योरशिप कोर्स शुरू किये जायेंगे। उद्यमियों की सहायता के संचालित उद्यम सारथी एप पर यह नई सेवा शुरू होगी। इसके माध्यम से स्कूली छात्र/छात्राओं सहित प्रदेश के युवा घर बैठे आसानी से उद्यमी बनने के सारे गुर सीख सकेंगे। लघु उद्योग विभाग द्वारा कोर्स से संबंधित सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा।

      अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने निर्यात प्रोत्साहन भवन में बैठक के दौरान इण्टप्रन्योरशिप कार्यक्रम को यथाशीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उद्यम सारथी एप पर 60 घण्टे का इण्टप्रन्योरशिप कोर्स संचालित किया जायेगा। इसमें प्रतिदिन एक घण्टे क्लास होगी और यह दो माह तक चलेगा। युवा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से यह कोर्स कर सकेंगे।
      डा0 सहगल ने बताया कि उद्यम सारथी एप पर विषय विशेषज्ञ युवाओं को उद्यमी बनने से जुड़े सभी पहलुओं से परिचित करायेंगे। साथ ही उनको अपना व्यवसाय शुुरू करने में आने वाली बाधाओं को कैसे दूर किया जाये, इसकी भी जानकारी देंगे। प्रत्येक विषय के अलग-अलग चैप्टर होंगे। युवा अपनी स्वेच्छा के अनुसार पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ मनपसंद टेªड में डद्यमी बनने की बारीकियांें की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
      अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस ऐप पर केन्द्रीय, राज्य तथा बैंक की योजनाएं वीडियो और पी0डी0एफ0 फार्म मंे उपलब्ध कराई गई है। औद्योगिक, व्यवसायिक और पंजीकरण ट्यूटोरियल का समावेश है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट तथा विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण के आवेदन हेतु एक मंच प्रदान किया गया है। इसके तहत इच्छुक व्यक्ति ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मंशा है कि प्रदेश का युवा रोजगार मांगने वाला नहीं, बल्कि देना वाला बने। हर परिवार के व्यक्ति के पास रोजगार हो। इस संकल्प को पूरा करने में इण्टप्रन्योरशिप का यह कार्यक्रम रोजगार/स्वरोजगार के सृजन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Post Top Ad